संजय राउत से विवाद के बाद सरकार ने अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘Y’ सिक्योरिटी दे दी. इसके लिये कंगना ने गृह मंत्री अमित शाह को शुक्रिया भी अदा किया है. कंगना को ‘Y’ प्लस सिक्योरिटी मिलने के बाद कई लोगों ने इसका समर्थन किया, तो बहुत से लोगों ने विरोध भी जताया.
आइये जानते हैं कि आखिर ‘Y’ प्लस सिक्योरिटी क्या है
1. किसी इंसान को ‘Y’ सिक्योरिटी देनी है या नहीं इसका फ़ैसला गृहमंत्री के हाथ में होता है. पुलिस द्वारा ये सुरक्षा उन VIP लोगों को दी जाती है, जिनकी जान को कोई ख़तरा होता है.
2. कंगना की सुरक्षा के लिये Central Reserve Police Force (CRPF) ज़िम्मेदार होगा.
3. कंगना के घर को 1:6 Uniformed Armed Guards द्वारा 24 घंटे सुरक्षा प्रदान की जाएगी.
4. सूर्यास्त और सूर्योदय के समय अतिरिक्त सुरक्षा मौजूद रहेगी.
5. 24 घंटे 2 व्यक्तिगत सशस्त्र सुरक्षा अधिकारी कंगना के साथ रहेंगे. एक के पास Sten Gun, वहीं दूसरे के पास 9mm पिस्तौल रहेगी.
आपको क्या लगता है सरकार द्वारा कंगना को दी गई सुरक्षा सही है?
Life के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.