कभी किसी की मदद करने पर मन को बहुत शांति मिलती है और जब वो मदद किसी बुज़ुर्ग की करो तो वाकई अच्छा लगता है. हाल ही में मैंने कानपुर रेलवे स्टेशन पर ये नज़ारा देखा. दरअसल, हुआ ये कि एक अकंल-आंटी स्टेशन की सीढ़ियों पर अपना सामान चढ़ा रहे थे. उनकी उम्र 60 से तो ऊपर थी ही, लेकिन उन्होंने किसी से भी मदद नहीं मांगी.

railyatri

मेरी ट्रेन थी तो मैं उसका वेट कर रही थी. अगर सीढ़ी पर होती तो शायद मैं ही उनकी मदद कर देती थी. मगर दो लड़के थे उसी सीढ़ी पर जो अंकल आंटी के साथ ही चढ़ रहे थे. उन्होंने अंकल-आंटी से पूछा नहीं, मदद के लिए. बस उनका सामान उठा लिया क्योंकि वो लोग पूछते तो शायद वो लोग मना कर देते. इसलिए बिना पूछे ही उनका सामान सीढ़ी से चढ़ा दिया. 

eurail

मैं ये सब देख रही थी. जब अंकल-आंटी और वो लड़के ऊपर पहुंच गए तो अंकल-आंटी ने उन्हें बहुत प्यार किया और आशीर्वाद दिया. फिर वो लोग भी चले गए.

wordpress

ये वाक्या कुछ 2 से तीन मिनट का ही था, लेकिन मुझे ये देखकर इतना सुकून मिला कि वो लोग आराम से पूरी सीढ़ी चढ़ गए. तो फिर उन लड़कों ने तो उनकी मदद की थी. अंकल-आंटी उम्र के जिस पड़ाव पर थे मेरे मम्मी-पापा भी उसी उम्र के हैं. अगर वो भी ऐसी किसी स्थिति में होते और उनकी कोई मदद करता तो मुझे कितना अच्छा लगता.

cornerstonecapinc

इसलिए आगे से कभी किसी भी बुज़ुर्ग को मदद की ज़रूरत हो न तो कर दीजिएगा. आपके द्वारा की गई हेल्प से आपको तो सुकून मिलता ही है साथ ही औरों को भी अच्छा लगता है.

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.