Why Do Some Songs Get Stuck in Your Head: हमारे साथ कई बार ऐसा होता है जब हम कोई गाना या फिर किसी विज्ञापन का जिंगल देखने के बाद सारा दिन उसे गुनगुना ते रहते हैं. वो हमारी ज़ुबां पर ऐसा चढ़ जाता है कि सामने वाला हमें देख कहता होगा कि क्या हो गया है इसे. बस कर भाई…

why do some songs get stuck in your head
kurious

हम ख़ुद भी इसके बारे में जानते हैं, लेकिन हम चाहकर भी ऐसा होने से रोक नहीं पाते. ऐसा क्यों होता है और इसके पीछे का क्या विज्ञान है चलिए आज जान लेते हैं. 

ये भी पढ़ें: अगर ‘Raw Food’ को हेल्दी समझते हो तो एक बार साइंस और विज्ञान की ये बात सुन लो, राय बदल जाएगी

why do some songs get stuck
wp

आपके साथ भी ऐसा कभी-कभी ज़रूर हुआ होगा जब आप ये कहते होंगे कि यार ये गाना ज़ुबा पर जैसे चिपक सा गया है, हटता ही नहीं. जैसे Baby Shark गान रिलीज़ होने के साथ ही हर किसी की जु़बां पर चढ़ गया था. ऐसा क्यों होता है इसके पीछे भी एक विज्ञान है.

ये भी पढ़ें: सोते वक़्त हमें आवाज़ें सुनाई क्यों नहीं देतीं, क्या है घोड़े बेच कर सोने का ये विज्ञान?

वैज्ञानिक इसे क्या कहते हैं

why do some songs get stuck in your head
work2bewell

दरअसल, जो गाने आपके दिमाग़ या ज़ुबान पर अटक जाते हैं उसे विज्ञान की भाषा में ईयरवॉर्म्स (Earworms)ईयरवॉर्म्स उस गाने या धुन को कहते हैं जो एकदम अलग होने के साथ-साथ सुरीली भी हो और साथ ही आसानी से याद की जा सकती हो. थोड़े-थोड़े वक़्त के अंतराल के बाद हमारा दिमाग़ इसे दोहराता रहता है. इसलिए कई बार हम एक गाने को अक्सर पूरा दिन गुनगुनाते दिखाई दे जाते हैं.

why do some songs get stuck in your head
todayifoundout

इसे वैज्ञानिक Involuntary Musical Imagery भी कहते हैं. हमारा ब्रेन बिना किसी प्रयास के आराम से किसी भी म्यूज़िक या धुन को याद कर सकता है. कोई गाना सुनते समय हमारे दिमाग़ का ऑडिटरी कॉर्टेक्स (Auditory Cortex) हिस्सा सक्रिय हो जाता है. ये वो हिस्सा होता है जो किसी बात को सुनकर उसे समझने और उसके अनुसार व्यवहार करने में इंसानों की मदद करता है. 

इससे बचने का उपाय

why do some songs get stuck in your head
medicaldaily

यही वो हिस्सा है जो किसी गाने के बार-बार सुने जाने की कल्पना करता है. इसी कारण आप कोई गाना गुनगुनाने लगते हैं. कंप्यूटर की भाषा में कहें तो ये एक बग या वायरस की तरह होता है. ये आपके कंप्यूटर में किसी फ़ाइल को बिना किसी कमांड के अपने आप बार-बार ओपन कर देता है. इससे बचने का तरीका भी है. जैसे दिमाग़ को किसी और काम में सक्रिय कर देना या फिर च्यूइंग गम चबाना.  

अब समझ गए ना क्यों आप किसी धुन या गाने को कई बार सारा दिन गुनगुनाते रहते हो.