लोगों की मानसिकता ऐसी बन चुकी है कि वो लोगों के व्यक्तित्व की सुन्दरता के बजाए, उनके चेहरे की सुन्दरता देखते हैं. अगर कोई चेहरे से कुरूप है तो लोग उससे दोस्ती करना तो दूर, बात करना भी पसंद नहीं करते हैं. Evita Delmundo नाम की इस मलेशियाई लड़की के साथ बचपन से ही कुछ ऐसा ही होता रहा है. लेकिन फिर भी Evita का हौसला नहीं टूटा. Evita के पूरे चेहरे और शरीर पर Moles हैं. इसके बावज़ूद Evita, 17 June को मिस यूनिवर्स के लिए ऑडिशन देकर आई हैं. 

1. Evita का कहना है कि Primary School से ही कोई मेरा दोस्त नहीं बनना चाहता था. मैं बचपन में हमेशा अकेली ही रहती थी.

2. Evita को उनके Classmate हमेशा ‘राक्षस’ और ‘Chocolate Chip Cookie’ जैसे नामों से चिढ़ाते थे.

3. अब Evita ने मिस यूनिवर्स के ऑडिशन देकर उन लोगों को करारा जवाब दिया, जो उन्हें चिढ़ाते थे.

4. इस Bold लड़की ने एक चर्च कैम्प के बाद, अपने आपको उसी रूप में स्वीकार करना सीख लिया, जिस रूप में उसका जन्म हुआ था.

5. Evita का कहना है, ‘मैंने अपने आपसे प्यार करना और आत्मविश्वास के साथ लोगों से बात करना सीख लिया है.’

6. ऑडिशन के बारे में Evita का कहना है, ‘ये पहली बार था जब मैंने सचमुच स्वीकार किया कि मैं कौन हूं और कैसी दिखती हूं.’

7. 17 जून को ऑडिशन देने के बाद अब Evita रिज़ल्ट का इन्तज़ार कर रही हैं.

ऑडिशन के रिज़ल्ट का नतीज़ा जो भी हो, लेकिन ये तय है कि Evita आने वाली पीढ़ी के लिए एक मिसाल पेश कर रही हैं. वो लोगों को सिखा रही हैं कि आपका रूप चाहे जैसा भी हो, आपको बस अपने आप से प्यार करना आना चाहिए. इसके बाद आप हमेशा ख़ुश रहेंगे.