बचपन में किसी को मैथ्स समझ आये न आये पर Geometry Box हर किसी के पास होता था. कभी स्कूल टीचर के डर की वजह से. कभी बस यूंही शौक़ पूरा करने के लिये ख़रीद लेते थे. इनमें से एक तादाद ऐसी भी होगी, जिसने शायद कभी Geometry Box की पूरी चीज़ें इस्तेमाल ही न की हो.
हांलाकि, आज बचपन की बातें इसलिये हो रही हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक महिला ने फिर से हमें हमारा बचपन याद दिला दिया. उसने Geometry Box की फ़ोटो लेते हुए उसमें रखे आइटम्स का बिल्कुल सही आंकलन किया है. बॉक्स के अंदर रखी हुई कौन सी चीज़ किस काम आती है. महिला ने बाख़ूबी समझाया है.
ये देखिये:
♥️😂😂 pic.twitter.com/iwhKKukMM4
— Aparna Ramachandra (@msaparna) August 30, 2020
महिला के इस ट्वीट के बाद 90 के दशक के लोगों ने भी अपनी भावनाएं प्रकट की हैं.
How excited we would be when we would get a new one!
— Namrata Wakhloo (@NamrataWakhloo) August 30, 2020
@Veenabhakta what’s the significance of the traingle scales? Used them just to draw lines when the 15cm one got lost or broke
— Varsha (@nvvarsha) August 30, 2020
How excited we would be when we would get a new one!
— Namrata Wakhloo (@NamrataWakhloo) August 30, 2020
LoL! Miss those days, carrying this box to school for years and still not knowing why we needed it at all.
— Lucky (@Lucky_entp) August 31, 2020
Those days it’s the sign of richness in class
— Varron Attrri पुरानी दिल्लीवाला (@VarronAttrri) August 30, 2020
Divider used to be the least used device https://t.co/hO6yKy52hp
— D Prasanth Nair (@DPrasanthNair) August 30, 2020
बचपन से बाहर आ गये हो, तो ये भी बता दो कि क्या आप महिला की बात ये सहमत हैं
Life के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.