बचपन में किसी को मैथ्स समझ आये न आये पर Geometry Box हर किसी के पास होता था. कभी स्कूल टीचर के डर की वजह से. कभी बस यूंही शौक़ पूरा करने के लिये ख़रीद लेते थे. इनमें से एक तादाद ऐसी भी होगी, जिसने शायद कभी Geometry Box की पूरी चीज़ें इस्तेमाल ही न की हो. 

amazon

हांलाकि, आज बचपन की बातें इसलिये हो रही हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक महिला ने फिर से हमें हमारा बचपन याद दिला दिया. उसने Geometry Box की फ़ोटो लेते हुए उसमें रखे आइटम्स का बिल्कुल सही आंकलन किया है. बॉक्स के अंदर रखी हुई कौन सी चीज़ किस काम आती है. महिला ने बाख़ूबी समझाया है. 

ये देखिये: 

महिला के इस ट्वीट के बाद 90 के दशक के लोगों ने भी अपनी भावनाएं प्रकट की हैं. 

बचपन से बाहर आ गये हो, तो ये भी बता दो कि क्या आप महिला की बात ये सहमत हैं 

Life के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.