लॉकडाउन ने सभी की ज़िंदगी में तूफ़ान सा ला दिया है, पर हां इससे प्रकृति पर बहुत अच्छा प्रभाव भी पड़ा है. लॉकडाउन के बाद से दुनिया में बहुत सी अच्छी चीज़ें नज़र आई हैं. जैसे सड़कों पर मोर का दिखना. प्रदूषण की जगह राहत की सांस लेना. ऐसे छोटे-छोटे ही सही, लेकिन धरती पर बहुत से बदलाव आये हैं. आइये देखते हैं लॉकडाउन में कितना बदल गया है संसार.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ये बदलाव अच्छे हैं न!
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.