दुनिया में कई अलग-अलग तरह के पेड़-पौधे पाये जाते हैं. कुछ ख़ूबसूरत हैं, तो कुछ बेहद रहस्मयी. ऐसे रहस्मयी पेड़, जिनके बारे में शायद ही किसी को पता हो. आइये आज इन्हीं विश्व प्रसिद्ध रहस्मयी पेड़ों के बारे में बात करते हैं, जिनकी ख़ासियत लोगों के लिये आज तक रहस्य बनी हुई है.
इन पेड़ों के बारे में आपका क्या ख़्याल है:
1. रेनबो ट्री, हवाई
नाम के मुताबिक, ये पेड़ बिल्कुल इंद्रधनुष की तरह दिखाई देता है. सात रंगों से रंगे इस पेड़ का नाम रेनबो यूकेलिप्टस है, जिसका ये रूप लोगों के लिय रहस्य है.
2. बाओबाब ट्री, मैडागास्कर
बाओबाब ट्री मैडागास्कर अफ़्रीका में पाया जाता है. इस पेड़ की ख़ासियत ये है कि इसमें आपको साल के 6 महीने ही पत्ते लगे हुए दिखाई देंगे. बाकि के 6 महीने ये किसी ठूंठ की तरह लगा हुई दिखाई देता है. पेड़ की ऊंचाई 262 फ़ीट तक होती है.
3. ग्रेट सिकुआ ट्री, अमेरिका
अमेरिका में पाया जाने वाला ये पेड़ अपनी लंबाई और चौड़ाई के लिये चर्चा में रहता है. अजीबोग़रीब इस पेड़ का तना 4 मीटर मोटा होता है.
4. ड्रैगन ट्री, यमन
यमन में पाये जाना वाला ये पेड़ अपनी बनावट के लिये चर्चित है. ऐसा कहा जाता है कि पेड़ से ख़ून की तरह लाला रंग का रस भी निकलता है.
5. बोतल पेड़, ऑस्ट्रेलिया
इस पेड़ की बनावट बिल्कुल किसी बोतल जैसी है. इसे ज़हरीला भी माना जाता है. एक टाइम पर शिकार पेड़ से निकलने वाले रस को अपने तीर पर लगा कर शिकार किया करते थे.
6. चैपल ट्री, फ़्रांस
कहा जाता है कि ये पेड़ लगभग एक हज़ार साल पुराना है. विचित्र चीज़ ये है कि आसमान से बिजली गिरने के बाद भी ये पेड़ सुरक्षित रहता है.
7. एंजेल ओक पेड़, दक्षिण कैरोलिना
ये वृक्ष दुनिया की अद्भुत चीज़ों में से एक है. लगभग 400 साल पुराना ये पेड़ एंजेल ओक ट्री चार्ल्सटन के पास जॉन्स द्वीप के एंजेल ओक पार्क के लाइव ओक में स्थित है.
8. जबूटीकाबा, दक्षिणी अमेरिका
ये पेड़ लोगों के लिये एक रहस्य इसलिये है, क्योंकि इसमें फल शाखा में नहीं, बल्कि तने पर उगते हैं.
9. अंटार्टिक बीच पेड़, दक्षिणी पूर्वी ऑस्ट्रेलिया
लताओं से घिरे हुए ये पेड़ दक्षिणी पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में हैं.
10. विस्टरिया, जापान
ये पेड़ काफ़ी विशाल और ख़ूबसूरत है.
इन पेड़ों के बारे में जानकर कैसा लगा बता सकते हैं.
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.