डॉग्स की औसतन उम्र 10 से 13 साल की होती है, लेकिन कुछ 15 से 16 साल तक जीते हैं. और बात करें गोल्डन रिट्रीवर डॉग्स की तो इनकी उम्र लगभग 10 से 12 साल होती है, लेकिन अगस्त नाम की गोल्डन रिट्रीवर डॉग अपनी उम्र से दोगुना जी गई हैं. इसीलिए वो सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

दरअसल, अगस्त यानि Augie ने अप्रैल में अपना 20वां जन्मदिन मनाया, जिससे वो दुनिया में सबसे ज़्यादा जीने वाली गोल्डन रिट्रीवर बन गई. ये किसी चमत्कार से कम नहीं है. टेनेसी में गोल्डहार्ट गोल्डन रिट्रीवर्स रेस्क्यू द्वारा इस बात की पुष्टि की गई. इन्होंने ही अगस्त के लिए एक घर ढूंढा था.

मगर इस बात को Facebook पर कुछ दिन पहले ही शेयर किया है, तब से ऑगी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Augie अपने जन्मदिन के दिन बहुत ही ख़ूबसूरत लग रही थी. उसने अपना जन्मदिन अपने दोस्तों के साथ केक काटकर मनाया. Augie ने Sass के साथ एक बहुत ही स्टाइलिश सा स्कार्फ़ भी पहना था. 

GoldHeart Golden Retrievers Rescue के एक स्टाफ़ ने बताया,

ऑगी अगर अपनी उम्र से ज़्यादा जी रही है तो वो उसकी मालिक जेनिफ़र की देखभाल और प्यार की वजह से हैं. जेनिफ़र Augie को नियमित रूप से डॉक्टर के पास लेकर जाती है. Augie एक हेल्दी डाइट लेती है.

आपको बता दें, Augie 24 अप्रैल 2000 को पैदा हुई थी. उसे जब कैलिफ़ोर्निया के ऑकलैंड में रहने वाले जेनिफ़र और Stever Hetterscheidt ने लिया था, तब वो 14 साल की थी. 

लोगों ने भी ऑगी को बर्थडे विश करने के साथ-साथ ढेर सारा प्यार दिया.

हमारी तरफ़ सी भी Belated happy birthday, Augie!  

Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.