2020 को लेकर सबने ने पता नहीं क्या-क्या सपने सजाये, लेकिन कोरोना वायरस ने सभी सपनों पर पानी फेर दिया. महामारी के चलते किसी को शहर छोड़ना पड़ा, तो किसी का पेट भूख की आग में जल रहा है. कोरोना की लड़ाई किसी युद्ध या अग्नि परीक्षा से कम नहीं है. इसका अंदाज़ा आप इन चंद तस्वीरों से लगा सकते हैं.
1. ब्रेक के दौरान एक डॉक्टर का यूं अपने बेटे से मिलना.
2. सड़क पर सोते हुए बच्चे की तस्वीर दुखद है.
3. इटली के Serravalle Scrivia Church के कब्रिस्तान में COVID -19 से मरने वालों को दफ़ानाते श्रमिक.
4. ब्रिटेन में 13 साल के बच्चे की कोरोना से मौत हो गई. Self-Isolate होने की वजह से मां और भाई-बहन के बिना ही उसे दफ़ना दिया गया.
5. Cremona (Italy) के एक हॉस्पिटल की नर्स Elena Pagliarini इतनी थक गई कि ऐसे सो रही है.
6. ईरान की ये तस्वीर स्पेस से ली गई है, जिसमें COVID -19 से मरने की क्रब का भयानक नज़ारा कैद है.
7. लंबे समय तक ICU में काम करके नर्स की ये हालत हो गई.
8. मॉस्क की वजह से नर्स के चेहरे पर निशान पड़ गये हैं.
9. Dr. Li Wenliang पहले ऐसे शख़्स थे, जिन्होंने पहले ही प्रकोप के बारे में बता दिया था.
10. इटली के मिलान में रखे ये ताबूत न जानें कितनी लाशों का इंतज़ार कर रहे हैं.
11. एक दादी का इस तरह नवजात को देखना आंखें नम कर रहा है.
12. डॉक्टर के जज़्बे को सलाम.
A Saudi doctor returns home from the hospital, tells his son to keep his distance, then breaks down from the strain. pic.twitter.com/0ER9rYktdT
— Mike (@Doranimated) March 26, 2020
13. पति-पत्नी दोनों इस जंग में बराबर लड़ रहे हैं.
14. इंदौर के पुलिसवाले और उसकी बेटी के बीच की ये दूरियां हर किसी को खल रही हैं.
Two pictures speak a two thousand words !
— Manoj Sharma (@ManojSharmaBpl) April 5, 2020
Salute to #CoronaWarriors of Indore ! @News18India @CNNnews18 @narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/eUE5FC8IiF
15. मेडकिल Shortages से डील करते हुए डॉक्टर्स.
16. PPE! की कमी.
17. वातावरण कुछ ऐसा है.
18. बुज़ुर्गों का ये प्यार और एक-दूसरे से विदा लेना, शब्दहीन कर गया.
19. मज़दूरों का इस तरह सड़कों पर उतरना तकलीफ़देह है.
20. हॉस्पिटल के अंदर का दृश्य.
ये तस्वीरें देखिये और घर पर रह कर इन लोगों की मदद करें.
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.