Beautiful Markets In Delhi: दिल्ली में घूमने के लिए कई प्लेस हैं जिनमें ऐतिहासिक से लेकर धार्मिक स्थल सभी शामिल हैं. मगर इन्हें घूमने के बाद एक ही चीज़ बच जाती है वो है शॉपिंग. 

हम मॉल्स में होने वाली शॉपिंग की बात नहीं कर रहे, हम बात कर रहे हैं दिल्ली के कुछ ख़ूबसूरत मार्केट्स की. यहां आप अपनी मनपसंद चीज़ पर मोलभाव करते हुए शॉपिंग कर सकते हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर डालने के लिए कुछ शानदार पिक्चर्स भी क्लिक कर सकते हैं.

चलिए आज हमारे #ChillHaiDilli कैंपेन की मदद से आपको दिल्ली के इन दिलख़ुश करन देने वाले मार्केट के बारे में बता देते हैं…

Beautiful And Magical Markets In Delhi

ये भी पढ़ें: #ChillHaiDilli: ये 7 विंटर एक्टिविटी कर लो फिर देखो कैसे दिल्ली की सर्दी से दिल लग जाता है

1. संतुष्टि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Santushti Shopping Complex)

Santushti Shopping
lbb

चाणक्यपुरी का ये शॉपिंग कॉम्प्लेक्स Air Force ऑफ़िर्स की पत्नियों द्वारा संगठित एक संगठन द्वारा संचालित किया जाता है. एक सुंदर लॉन से घिरे इस शॉपिंग कॉम्पलेक्स में कई शॉप हैं. यहां आपको अपने घर के लिए एंटीक पीस से लेकर अपने लिए शानदार कपड़े तक सभी चीज़ मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें: #ChillHaiDilli: आज़ादी से पहले के दिल्ली के वो 7 रेस्टोरेंट्स जो आज भी हैं काफ़ी मशहूर

2. शाहपुर जाट (Shahpur Jat)

Shahpur Jat Village
wp

शहरी और ग्रामीण शैली में बसा हौज़ ख़ास का ये गांव बड़ा ही सुंदर है. ये अपने स्पेशल बुटीक और वेडिंग ड्रेस के लिए फ़ेमस है. आपकी शादी या किसी फ़ंक्शन के लिए पारंपरिक कपड़ों की तलाश यहां पर ख़त्म हो सकती है. शाम को यहां की छटा देखते ही बनती है. शॉपिंग न करने का मन तब भी यहां घूमना हमेशा के लिए यादगार रहेगा. 

3. चंपा गली (Champa Gali)

Champa Gali
lbb

आर्ट और कल्चर का प्रतीक बन गई है साकेत की चंपा गली. यहां घर को सजाने के लिए आपको की यूनीक आइटम मिल जाएंगे. कपड़ों के भी कूल ऑप्शन यहां आपको मिलेंगे. साथ में यहां कुछ कैफ़े भी हैं. इनके स्पेशल व्यंजनों का लुत्फ़ यहां उठाया जा सकता है.

4. दिल्ली हाट (Dilli Haat)

Dilli Haat
lifestyleasia

हाथ से बने कपड़े, एंटीक पीस, सजावट का सामान और मसाले के शौक़ीन हैं तो आपको दिल्ली हाट जाना चाहिए. यहां आपको अलग-अलग राज्यों का फ़ूड, म्यूज़िक और सामान आदि ख़रीदने को मिलेगा. यहां आए दिन कई इवेंट भी होते रहते हैं. किसी फ़ंक्शन या सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के लिए शानदार आउटफ़िट भी मिल जाएंगे आपको यहां. 

5. अमर कॉलोनी फ़र्नीचर मार्केट (Amar Colony Furniture Market)

Amar Colony Furniture Market
outlookindia

अपने घर का फ़र्नीचर बदलने का मन हो तो आपको लाजपत नगर की इस मार्केट का रुख करना चाहिए. यहां सस्ते दाम पर एंटीक और ख़ूबसूरत फ़र्नीचर आपको मिल जाएगा. नए और सेकेंड हैंड दोनों तरह के फ़र्नीचर का ऑप्शन है यहां. बस बारगेनिंग करना मत भूलना.

6. खान मार्केट (Khan Market)

Khan Market
thrillophilia

खान मार्केट दिल्ली का सबसे पुराना और पॉपुलर बाज़ार है. डिज़ाइनर क्लोथ्स ख़रीरदने हैं तो आपको इस मार्केट में जाना चाहिए. हर ब्रैंड के कपड़े आपको यहां मिल जाएंगे. इसके साथ ही यहां कुछ फ़ेमस रेस्टोरेंट भी हैं जो शॉपिंग के बाद आपकी भूख मिटाने के काम आएंगे.

7. मोनेस्ट्री मार्केट (Monastery Market)

Monastery Market delhi
treebo

आईएसबीटी शाहदरा लिंक फ़्लाईओवर के नीचे है ये मार्केट. इसे तिब्बतियन मार्केट भी कहते हैं. इन्हें चलाने वाले अधिकतर लोग बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग चलाते हैं. यहां इन दिनों विंटर कलेक्शन की भरमार है. लेदर जैकेट और बूट्स भी आपको यहां मिल जाएंगे. पास में एक बौद्ध मठ भी है जहां के दर्शन भी आप कर सकते हैं. 

8. कनॉट प्लेस (Connaught Place)

Connaught Place
staticflickr

दिल्ली के मार्केट की बात हो और कनॉट प्लेस का नाम न आए ऐसा कैसे हो सकता है. देश की राजधानी का ये पॉपुलर मार्केट और टूरिस्ट प्लेस है. बुक्स से लेकर गैजेट्स तक और कपड़ों से लेकर फ़ूड तक सब आपको यहां मिलेगा. साथ में देश के राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फ़ी लेने का मौक़ा.

तो अगली छुट्टी में इनमें से किस मार्केट में शॉपिंग करने जाना चाहेंगे आप?