Best Indian Wine Brands : ऐसा हो सकता है कि हम भारतीयों को वाइन (Wine) के प्रति लगाव को बढ़ावा देने में थोड़ा समय लगा हो, लेकिन आज के समय आपको एल्कोहोल लवर्स की भीड़ में कोई एक ना एक वाइन लवर ज़रूर मिल जाएगा. भारत में वाइन कल्चर धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है, जिसके चलते वाइन कंपनीज़ भी अपनी पैकेजिंग और क्वालिटी को और मॉडर्न व रॉयल करने पर ज़ोर दे रही हैं.
आइए आज हम आपको भारत की बेस्ट वाइन ब्रांड्स के बारे में बता देते हैं. अगर आप वाइन का टेस्ट लेना चाहते हैं या पहले से ही वाइन लवर हैं और कुछ बेस्ट एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो ये जानकारी आपके बड़े काम की हो सकती है.
1. रासा सिराह
इस लिस्ट में रासा सिराह का भी नाम है, जो कि सुला वाइनयार्ड्स ऑफ़ नाशिक का प्रोडक्ट है. इसकी रेड वाइन की अपनी क्लासिक पहचान है. अगर आपको 750 मिलीलीटर ये वाइन लेनी है, तो आपको अपनी जेब से क़रीब 1175 रुपए खर्च करने होंगे.
ये भी पढ़ें: जानिए कैसे मिलता है Whiskey को उसका सुनहरा रंग और क्या ये नैचुरली होता है?
2. शेने ग्रैंड रिज़र्व
शेने ग्रैंड रिज़र्व को भारत में काफ़ी पसंद किया जाता है. इसे 2013 में हॉन्ग कॉन्ग इंटरनैशनल वाइन अवॉर्ड भी मिल चुका है. इस ब्रांड की वाइन सबसे महंगी आती हैं. इसकी 750 मिली वाइन के लिए आपको 1700 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं.
3. कैबरनेट सॉव्नॉन/ रेवेलियो
इस ब्रांड की वाइन को सबसे ज़्यादा वाइन लवर्स के बीच पसंद किया जाता है. इसका फ़्लेवर हल्का स्पाइसी होता है, जो एक यूनिक फ़ील देता है. इसकी 750 मिली की बोतल 1345 रुपए की आती है.
4. ग्रोवर ला रिज़र्व
इस वाइन ब्रांड में ग्रोवर भी शामिल है. इसका टेस्ट काफ़ी यूनिक है, जो इसकी पॉपुलैरिटी की सबसे बड़ी वजह है. हालांकि, बाकियों के मुक़ाबले इस ब्रांड की क़ीमत ज़्यादा नहीं है. इसे आप 800 रुपए में 750 मिलीलीटर की बोतल ख़रीद सकते हैं.
5. सेट्टी
सेट्टी फ्रेटेली वाइन का प्रोडक्टर है. इसकी फ़ैन फॉलोइंग काफ़ी ज़बरदस्त है. इसके फ़्लेवर वनीला और सिट्रस में होते हैं, जिनको ख़ासा पसंद किया जाता है.
ये भी पढ़ें: ख़ुद को वोडका का लवर कहने वालों, क्या इससे जुड़े ये 10 रोचक फ़ैक्ट्स जानते हो?
6. सुला सटोरी मेरलट
मेरलट एक लाल अंगूर की वैरायटी होती है, जिसे वाइन बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसमें पकी हुई चेरीज़ और प्लम भी होता है, जो इसका फ़्लेवर और यूनिक बनाते हैं. अगर आपको फ्रूट फ़्लेवर पसंद है, तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं.
7. सीग्रैम्स नाइन हिल्स
अगर बेहतरीन वाइन ब्रांड की बात करें, तो इसमें सीग्रैम्स नाइन हिल्स का भी नाम शामिल है. इसमें स्ट्रॉबेरी और चेरी मिली होती है, जो इसके फ्लेवर को अनोखा बनाता है. इसकी 750 मिली की बोतल 565 रुपए में ख़रीदी जा सकती है.
8. डिंडोरी रिजर्व शिराज़
इस वाइन ब्रांड के लवर इसके टेस्ट के दीवाने हैं. ये बजट वाइन है, जो आपको 750 मिली 850 रुपए में मिल जाएंगी. इसका फ़्लेवर स्पाइसी और स्मोकी होता है.
9. बैरिक रिज़र्व शिराज़
वाइन ब्रांड में ‘शिराज़’ का एक अलग ही रौला है. इसके लवर्स के लिए इसकी कीमत बिल्कुल भी ज़्यादा नहीं है, क्योंकि वो इसे लेने के लिए कितने भी पैसे ख़र्च करने को तैयार रहते हैं. इसकी 750 मिली की बोतल आपको 900 रुपए में मिल जाएगी.