Facts About Biggest Bird Andean Condor: दुनिया में बहुत अलग-अलग और विचित्र प्रजाति के पक्षी और जानवर रहते हैं. इनमें से कुछ क्यूट हैं तो कुछ ख़तरनाक सभी का अपना-अपना स्वभाव है. कुछ जानवर ऐसे हैं जो ज़िंदा रहने के लिए छोटे जीव को खाते हैं तो कुछ ऐसे हैं कि जंगली चीज़ों को खाकर जीवित रहते हैं. वैसे आपने छत पर जाते समय कई बार चील देकी होगी, लेकिन गिद्ध अब कम देखने को मिलते हैं. इन दोनों का काम मरे इंसानों या जीवों को खाना है. भले ही गिद्ध की प्रजाति विलुप्त हो रही है, लेकिन लेटिन अमेरिका की कई देशों तक फैली दुनिया की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला एंडीज़ पहाड़ी पर एक विशालकाय पक्षी रहता है, जो गिद्ध जैसा ही लगता है. इसे उड़ता हुआ जानवर भी कहते है.

Andean Condor
Image Source: cdn-si-edu

Facts About Biggest Bird Andean Condor

ये भी पढ़ें: सबसे ज़्यादा जीने वाले जानवरों में से एक है कछुआ, जानना चाहते हो क्या है इनकी लम्बी उम्र का राज़

चलिए जानते हैं, इस पक्षी के बारे में जिसकी तुलना जानवर से की गई है.

इस पक्षी का नाम एंडियन कंडोर (Andean condor) है, जिसका वज़न 15 किलो होता है. ये इंसानों की तरह 75 साल तक जीवित रहता है. इस पक्षी की लंबाई इतनी है कि जब ये अपने पंक फैलाता है तो ये 10 फ़ीट तक फैलता है. एंडियन को एंडीज़ पर्वत के अलावा, Santa Marta पर्वत पर भी पाया जाता है. ऊंची पहाड़ी पर रहने के चलते ये अपना घोंसला ऊंचाई पर ही बनाता है और कभी-कभी जब ये ज़्यादा खा लेता है तो आराम करने लगता है.

Andean Condor
Image Source: natgeofe

वैसे तो एंडियन ऊंचाई पर अपना घोंसला बनाकर रहते हैं, लेकिन ये समुद्र के किनारे आकर मरी मछलियों और अन्य जीवों को खा लेते हैं. इन्हें पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए भी जाना जाता है. ये खाने की तलाश में रोज़ क़रीब 100 मील उड़ कर जाते हैं. ये अपना पेट भरने के लिए दूसरे पक्षियों के घोसलों में झपट्टा मारने से कतराते नहीं हैं.

Andean Condor
Image Source: saymedia

वैज्ञानिकों की एक टीम ने ‘Daily Diaries’ Device के तहत 8 कोंडोर की Wingbeat रिकॉर्ड की, जिसमें 250 घंटे से अधिक के उड़ान समय का देखा गया.

Wales में Swansea University के एक अध्ययन सह-लेखक और जीवविज्ञानी Emily Shepard ने AP से कहा,

Condor विशेषज्ञ पायलट हैं, लेकिन हमें उम्मीद नहीं थी कि वे काफ़ी समझदार होंगे.

Times Now के अनुसार, ये अध्ययन Proceedings of the National Academy of Sciences journal में पब्लिश हुआ था, जो Stanford University के एक्स्पर्ट David Lentink की स्टडी के अनुसार,

एंडियन के उड़ान भरते समय पंखों से जो आवाज़ आती है वो बहुत ही Mindblowing होती है.

Andean Condor
Image Source: sandiegozoo

एंडीयन कोंडोर पक्षी में अगर नर और मादा को पहचानना है तो वो बहुत ही आसान है, नर की गर्द में सफ़ेद रंग के पंखों की कॉलर होती है और मादा में ऐसा कुछ,नहीं होता है. ये ज़्यादातर अर्जेंटीना और पेरू में पाए जाते हैं. गिद्धों की तरह इनकी भी प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है. ये शरीर से तो बड़े होते हैं लेकिन ये शिकार जल्दी नहीं कर पाते हैं और इसलिए अपने से छोटे आकार वाले पक्षियों और जीवों को मारकर खाते हैं. इनकी प्रजनन दर भी ज़्यादा अच्छी नहीं होती है 2 से 3 साल की उम्र के बाद ये प्रजनन कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें: उछल-उछलकर आगे बढ़ने वाला कंगारू पीछे की ओर नहीं चल सकता, जानिए इसकी दिलचस्प वजह

Andean Condor
Image Source: cascada

अगर एंडीज़ से जुड़ी कुछ पौराणिक कथाओं पर विश्वास करें तो, कहा जाता है कि,

जब एंडियन बूढ़ें हो जाते हैं इनमें जीने की इच्छा ख़त्म हो जाती है और ये पहाड़ी की चोटी पर जाकर ख़ुद को वहां से गिरा लेते हैं और मर जाते हैं.

वैसे देखने में एंडियन कोंडोर की शक्ल-सूरत भले ही गिद्ध से मिलती हो, लेकिन इनकी सिर्फ़ दो ही प्रजातियां होती हैं.