Celeb Inspired Looks For Winter in Hindi: सर्दियों में अपने लुक को स्टाइलिश बनाए रखना एक बड़ा चैलेंज है. इस दौरान अक्सर लोगों को फ़ैशनेबल दिखने के लिए ठंड से दो-दो हाथ करना पड़ जाता है. वहीं, ठंड से बचने के लिए शरीर पर कपड़ों की लेयर चढ़ाना एक मजबूरी बन जाती है.
अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें सर्दियां आते ही अपने लुक को क्लासी (Celeb Inspired Winter Outfits in Hindi) बनाए रखने के लिए सोचना पड़ जाता है, तो ये लेख ज़रूर पढ़ें. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं वो Celeb-Inspired Looks जो विंटर में आपके लुक को आकर्षक बनाने का काम करेंगे.
चलिये, जानते हैं ख़ास सर्दियों के लिए क्लासी Celeb Inspired Looks For Winter in Hindi के बारे में.
1. Beret Hat

Celeb Inspired Looks For Winter in Hindi: सर्दियों के दौरान अक्सर लोग अपने सिर को ठंड से बचाने के लिए Beanie का इस्तेमाल करते हैं. इसकी जगह आप Beret Hat का इस्तेमाल कर सकते हैं. ख़ास सर्दियों के लिए बाज़ार में Beret Hat मौजूद होते हैं, जिससे लुक को क्लासी बनाने में मदद मिलेगी.
2. Stylish Muffler का इस्तेमाल

सर्दियों में इस्तेमाल होने वाले आम मफ़लर की जगह आप आप आयुष्मान की तरह कुछ हटकर मफ़लर ले सकते हैं, जो आपके लुक को क्लासी बनाएगा.
3. Stylish Sweatshirt

Celeb Inspired Looks For Winter in Hindi: स्वेटर की लेयर्स चढ़ाने की बजाय विराट कोहली जैसे Stylish Sweatshirt का विकल्प चुना जा सकता है. ये आपको एक अलग ही लुक देने का काम करेगा.
4. Vintage Vests

अपने लुक को थोड़ा विटेंज बनाने के लिए आप Vintage Vests का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप कुछ सिद्धांत चतुर्वेदी की तरह अपने लुक को बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: How To Roll Shirt Sleeves: शर्ट की स्लीव्स को रोल करने के 5 तरीक़े, जो बनाएंगे आपके लुक को ख़ास
5. Pea Coat

सर्दियों में ठंड से बचने और स्टाइलिश बने रहने के लिए आप Pea Coat ट्राई कर सकते हैं. ये स्टाइल आपको रिच फ़ील कराएगा और आपके लुक को आकर्षक बनाने का काम करेगा.
6. Tonal Dressing

Celeb Inspired Looks For Winter in Hindi: सर्दियों में लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप Tonal Dressing ट्राई कर सकते हैं, जिसमें एक ही रंग या एक ही रंग के विभिन्न शेड के ऊपर से लेकर नीचे तक कपड़े होते हैं.
7. Turtle Neck Sweaters

Celeb Inspired Winter Outfits in Hindi: स्वेटर में आप Turtle Neck Sweaters का चुनाव कर सकते हैं. इसके ऊपर एक जैकेट और साथ में स्टाइलिश हैट, जो आपको विंटर लुक को ग़ज़ब का बना देगी.
8. Black and White

Celeb Inspired Looks For Winter in Hindi: सर्दियों में लुक को क्लासी बनाने के लिए आप कार्तिक आर्यन जैसी ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस ट्राई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ऐसे 15 Beard Styles, जो आपके लुक को आकर्षक बनाने के साथ-साथ पर्सनैलिटी में भी जान डाल देंगे