चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस के कहर ने इस समय देश के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. इस वायरस से अब तक 93,000 लोग पीड़ित हो चुके हैं और 3000 लोगों की जान जा चुकी है. विश्व स्वास्थय संगठन WHO के अनुसार, इस वायरस के ख़तरे का स्तर बहुत ही ज़्यादा है.

इसलिए इस वायरस के दुष्परिणाम से बचने के लिए हम सबको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है. तो जान लीजिए इस वायरस से बचने के लिए आपको क्या करना है? और क्या नहीं?

1. अपने घर में एक जगह पर ही रहें

clevelandclinic

अगर आप इस वायरस से प्रभावित हैं या आपको फ़्लू है तो आप घर के बाकी लोगों से अलग रहें. साथ ही अपने खाने-पीने की चीज़ें भी उसी जगह मंगाएं जिस जगह आप रह रहे हैं.

2. N95 मास्क ही पहनें

navbharattimes

इस वायरस से बचने के लिए N95 मास्क ही पहनें. ये मास्क आपको कोरोना वायरस के कीटाणुओं से दूर रखने में मदद करेगा.

3. भीड़ वाली जगहों पर कम ही जाएं

tripsavvy

अगर आप किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने की सोच रहे हैं तो अपने प्लान को कैंसल कर दें और घर में ही रहें.

4. बर्तन, तौलिया या अपनी सिगरेट को किसी से शेयर न करें

yahoo

जो व्यक्ति इस वायरस से ग्रसित होगा उसकी लार में इस वायरस के कीटाणु हो सकते हैं. इसलिए एक-दूसरे के साथ अपनी इन चीज़ों को शेयर न करें.

5. सर्दी और फ़्लू वाले लोगों से दूरी बनाए रखें

medium

इस वायरस के लक्षण किसी भी सामान्य फ़्लू की तरह ही हैं, इसलिए अगर किसी को फ़्लू है तो उस व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें.

6. खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल से ढकें

giphy

अगर आप बिना हाथ लगाए खांसते या छींकते हैं तो अब न करें. इस बात का ध्यान रखें और हाथ लगाकर ही खांसे या छींकें.

7. अफ़वाह न फैलाएं

charismamag

अगर आपको इस वायरस के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है तो इससे जुड़े कोई फ़ैक्ट्स बनाकर लोगों को न बताएं. इससे उनको समस्या हो सकती है, तो अफ़वाहों को फैलाने से बचें.

8. अपने हाथ धोए बिना आंखें, मुंह और नाक न छुएं

webmd

अगर आप बाहर से आए हैं तो वायरस से बचने के लिए सबसे पहले अपने हाथ धोएं. उसके बाद ही अपनी नाक, आंख और मुंह को छुएं.

9. जितनी बार संभव हो अपने हाथ धोएं

google

पानी और साबुन के साथ कम से कम 20 सेकंड तक अपने हाथ धोएं. अगर आपके पास साबुन और पानी नहीं है तो एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें.

10. डॉक्टर से सलाह लें

facmedicine

अगर आप वायरस के किसी भी लक्षण को अपने अंदर महसूस कर रहे हैं तो एक बार डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें और उनकी कही बात को ज़रूर मानें. 

आपको बता दें, चीन की नेशनल हेल्थ कमिशन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है. वुहान में मरीज़ों का रिकवरी रेट 50.2% हुआ. 

इन बातों को आज से ही अपनी लाइफ़स्टाइल में शामिल करें और घबराएं नहीं.

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों का दावा आपके फ़ोन की स्क्रीन पर 1 सप्ताह तक जीवित रह सकता है कोरोना वायरस

Lifestyle पढ़ने के लिए ScoopwhoopHindi पर क्लिक करें.