Football Cause Testicular Cancer:

टिमो बाउमगार्टल (यूनियन बर्लिन) और मार्को रिष्टर (हेर्था बर्लिन) की हालत में सुधार है और वे मैदान में लौट आए हैं. लेकिन बोरुसिया डॉर्टमुंड के सेबेस्टियान हालर और हेर्था बर्लिन टीम के ही ज्यां-पॉल बोइटियस का इलाज जारी है. हालर का दूसरा ऑप्रेशन भी हो चुका है. क्या अंडकोषीय कैंसर के ये चार मामले महज संयोग है? या इस बीमारी का पेशेवर फ़ुटबॉल से कोई संबंध है?

खेल फ़िज़िशियन विलहेल्म ब्लॉख ने DW को बताया,

ये घटना संयोग भी हो सकती है.

Football Cause Testicular Cancer
Image Source: dw

क्या अब कैंसर के लिए भी एमआरएनए वैक्सीन आने वाला है?

ब्लॉख खेल विशेषज्ञ चिकित्सक हैं और वे कई वर्षों से खेल और कैंसर पर शोध कर रहे हैं. वो जर्मन खेल यूनिवर्सिटी कोलोन में कार्यरत हैं. उन्होंने कहा,

अधिकांश वैज्ञानिक अध्ययन, ट्यूमर जैसा उभार नहीं दिखाते हैं, उनके मुताबिक, अंडकोषीय कैंसर अधिकांश युवा पुरुषों को होता है.

Football Cause Testicular Cancer
Image Source: dw

Football Cause Testicular Cancer

ये भी पढ़ें: रोचक तथ्य: कुछ सालों से नहीं, बल्कि 3400 साल पहले से हो रहा है अफ़ीम का इस्तेमाल

फ़ुटबॉल से साइकिल तक

जर्मनी में हर साल अंडकोषीय कैंसर के क़रीब 4,000 मामले आते हैं, ये बीमारी 20-40 की उम्र वाले पुरुषों में ज़्यादा आम है. ब्लॉख कहते हैं कि,

फ़िलहाल इस बात का कोई वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं है कि ये बीमारी सिर्फ़ युवा एथलीटों में ज़्यादा आम है.

और वजहें भी होती हैं जैसे कि 6 फ़ुट से भी लंबे युवा पुरुषों में अंडकोषीय कैंसर की आशंका ज़्यादा होती है. “इसका संबंध उनकी वृद्धि और मांसपेशियों से हो सकता है.”

football cause testicular cancer
Image Source: hindustantimes

कैंसर के लिए काफी हद तक आदतें जिम्मेदार

इसके अलावा, पुरुष के अपने हॉर्मोनों या बाहर से लिए गए हॉर्मोनों से भी बीमारी पनप सकती है. हालांकि ब्लॉख के मुताबिक़, अंडकोषीय कैंसर की कोई एक ख़ास वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है.

खेल और बीमारी के बीच संभावित सूत्र की खोज में साइक्लिंग को भी देखा गया है.

ब्लॉख कहते हैं,

साइकिल की गद्दी पर बैठने से अंडकोषों पर दरअसल स्थायी दबाव पड़ता है, जिससे सूक्ष्म चोटें आ सकती हैं. लेकिन साइकिल चलाने में भी अंडकोषों पर कोई उभार देख पाना मुमकिन नहीं हो पाया है.

football cause testicular cancer
Image Source: gqindia

ये भी पढ़ें: रेड मीट के नुकसान के साथ-साथ सब्ज़ियां कितनी फ़ायदेमंद हैं, इस रिसर्च से समझिए

वजहें हैं तमाम

ब्लॉख मानते हैं कि दूसरे असरदार कारण भी ज़्यादा ध्यान आकर्षित कर सकते हैं.

वो कहते हैं,

कुछ हद तक शरीर का तापमान भी एक कारण है. एथलीटों के शरीर का तापमान अक्सर इतना ज़्यादा हो जाता है जो अधिकांश लोगों का नहीं होता है.

इसके अलावा, ब्लॉख कहते हैं, सघन व्यायाम भी हॉर्मोन-संतुलन को बदल देते हैं और युवाओं में बीमारी बढ़ने की आनुवांशिक वजहें भी होती हैं. वह कहते हैं कि, वैज्ञानिकों को बीमारी की रोकथाम के तरीके अभी ढूंढने हैं, लेकिन अंडकोषीय कैंसर के मरीज़ों के लिए डॉक्टरों के पास अच्छी ख़बर है.

Exercise
Image Source: medicallyspeaking

ब्लॉख के मुताबिक़,

अंडकोषीय ट्यूमर असल में जर्म सेल ट्यूमर यानी जनन कोशिका ट्यूमर होते हैं, उनका इलाज आसानी से हो जाता है- ख़ासतौर पर अगर बीमारी का पता जल्द चल जाए. प्रभावित एथलीट कई मामलों में जल्द ही खेल में वापसी कर सकते हैं.

चिंतित खिलाड़ी
वैज्ञानिक नजरिए से देखें तो अंडकोषीय ट्यूमरों और खेल के बीच फिलहाल कोई संबंध नहीं है. फिर भी बुंडेसलीगा में खिलाड़ियों के बीच चिंता है.

बायेर लेवरकुजेन टीम के डॉक्टर कार्ल-हाइनरिष डिटमार ने DW को बताया,

खिलाड़ी इस समय चिंतित है और थोड़ा सहमे हुए भी हैं. इसीलिए ज़्यादातर खिलाड़ी अपनी जांच कराने लगे हैं. वैसे युवा पुरुषों में ये कोई दुर्लभ ट्यूमर भी नहीं है.

football cause testicular cancer
Image Source: deshbandhu

खिलाड़ियों की नियमित मेडिकल जांच की जाती है, लेकिन बुंडेसलीगा का संचालन करने वाली संस्था, डीएफल के खिलाड़ियों के रूटीनी चेकअप में यूरोलॉजिकल मामले शामिल नहीं होते हैं. डिटमार कहते हैं, “लेवरकुजेन में, हम लोग कूल्हे और जांघों का एमआरआई करते हैं. इस चित्र में अंडकोष भी देखे जा सकते हैं और यहां आप देख सकते हैं कि कुछ उभार बन रहा है. खून में भी ट्यूमर को चिन्हित करने वाले निशान मिलते हैं. जिनका पता ब्लड टेस्ट से किया जा सकता है.”

वो कहते हैं, “बीमारी की स्क्रीनिंग हम पर्याप्त ढंग से कर लेते हैं क्योंक हमारे ब्लड टेस्ट के नतीजे बहुत बारीक और व्यापक होते हैं.

football cause testicular cancer
Image Source: net

2002 में जबसे डिटमार ने लेवेरकुजेन के साथ काम किया है, क्लब में अंडकोषीय कैंसर के मामले नहीं आए हैं. वो मानते हैं कि ताजा मामलों की संख्या बहुत ही कम है और फुटबॉल से उसका कनेक्शन नहीं जोड़ा जा सकता.

डिटमार कहते हैं, “अभी ये संयोग की बात है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि भविष्य में हम सतर्क न रहें.”