Food Joints That Were Hyped Because Of Their Unique Names: किसी भी बिज़नेस का नाम सोचना सबसे कठिन काम होता है. बिज़नेस की ब्रांडिंग सबसे अहम होती है. लेकिन आजकल लोगों ने अपने फ़ूड वेंचर के नाम काफ़ी यूनिक रखने शुरू कर दिए हैं. जो उनके प्रोफ़ेशन से मिलता जुलता हो. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन फ़ेमस फ़ूड वेंचर के बारे में बताएंगे, जो अपने नाम की वजह से काफ़ी फ़ेमस हो गए.

ये भी पढ़ें: मिलिए BTech Pani Puri Wali से, जो बुलेट से ले जाती है अपना स्टॉल और खिलाती है हेल्दी गोलगप्पे

देखिए उन पॉपुलर फ़ूड वेंचर्स के नाम का मतलब (Popular Food Ventures Name Meaning)-

1- जॉबलेस जूसवाला (Jobless Juicewala)

Scoopwhoop

‘जाबलेस जूसवाला’ नाम के कहानी के पीछे एक कहानी है. बंगाल के बर्धमान शहर में 2 दोस्तों ने मिलकर ये बिज़नेस खोला है. दोनों बचपन के दोस्त एक प्राइवेट कंपनी में 14 साल से काम कर रहे थे, लेकिन मंदी के कारण उन्हें ऑफ़िस से निकाल दिया गया. इसीलिए नई जॉब ढूंढने के बजाए, उन्होंने ये ठेला लगा लिया. अब वो तरह-तरह के जूस बेचते हैं.

2- एमबीए चायवाला (MBA Chaiwala)

Instagram

MBA चायवाला का मतलब Master of Business Administration होता है. लेकिन प्रफुल्ल के केस में इस नाम के पीछे कोई और ही कहानी है. प्रफुल्ल भी औरों की तरह अच्छे बिज़नेस स्कूल (IIM) से MBA करना चाहते थे. लेकिन तैयारी के बाद भी वो परीक्षा पास नहीं कर पाए. जिसके बाद उन्होंने Mc Donald’s में काम करना शुरू कर दिया.

इस काम को करते-करते उनके दिमाग में इस चाय बिज़नेस को लेकर ये आइडिया आया. उन्होंने अपने इस बिज़नेस के लिए बहुत नाम सोचे थे, जो उनके इस चाय बिज़नेस को सूट कर सके. इतनी मशक्क़त के बाद उनके दिमाग में नाम आया ‘Mr. Billore Ahmedabad Chaiwala’ जो बाद में बन गया ‘MBA Chaiwala’. बाद में MBA चायवाला इंटरनेट का सबसे पॉपुलर वेंचर बन गया था. 2019 में उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ी, जब उन्होंने अहमदाबाद में सारे सिंगल लोगों को फ़्री चाय दी.

3- ग्रेजुएट चायवाली (Chaiwali)

Scoopwhoop

बिहार की रहने वाली प्रियंका ने इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट हैं. जिन्हें ग्रेजुएट होने के बाद भी नौकरी नहीं मिली. 2 साल तक बेरोज़गार रहने के बाद उन्होंने प्रफुल्ल बिल्लोरे से प्रेरणा लेकर चायवाली के नाम से अपना चाय का स्टॉल शुरू किया.

4- जॉबलेस चायवाली (Jobless Chaiwali)

Scoopwhoop

लखनऊ की रहने वाली पूजा ने ‘जॉबलेस चायवाली’ के नाम से अपना स्टॉल खोला. दरअसल, कोविड-19 महामारी के दौरान लखनऊ की पूजा की नौकरी चली गई. वो घर वापस नहीं जाना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने चाय का स्टॉल चालू कर दिया.

5- बी-टेक पानी पुरी वाली (B Tech Paani Puri Wali)

Scoopwhoop

21 साल की बी-टेक ग्रेजुएट तापसी उपाध्याय ने ‘बी-टेक पानी पुरी वाली‘ के नाम से फ़ूड जॉइंट शुरू किया. अब तापसी सबको हेल्दी पानी पुरी खिलाती हैं. तापसी ने ग्रेजुएशन के बाद ख़ुद का बिज़नेस शुरू करने का सोचा और यही उनके स्टॉल के पीछे की कहानी थी. जी हां, B.tech पानी पुरी वाली सच में ग्रेजुएट है.

ये भ पढ़ें: नौकरी नहीं मिली तो बिहार के दीपक कुमार ने लगा ली टी-स्टॉल और बन गए ‘करोड़पति चायवाला’

6- पत्रकार पोहावाला (Patrakar Pohawala)

Scoopwhoop

ददन विश्वकर्मा Zee News में Assistant News Editor के पद पर काम करते थे और 13 साल पत्रकारिता करने के बाद ददन विश्वकर्मा ने Aaj Tak न्यूज़ चैनल ऑफ़िस के बाहर ‘पत्रकार पोहावाला‘ के नाम से स्टॉल खोला. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

इसे कहते हैं बिज़नेस!