Indian Places For Relaxing : साल 2023 जल्द दस्तक देने वाला है. ज़्यादातर सभी लोग नए साल के जश्न की तैयारियों में भी जुट गए हैं. नए साल के मौके पर अधिकतर लोग न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेने की होड़ में रहते हैं. आधे से ज़्यादा लोग ये काम पीयर प्रेशर में आकर करते हैं, जोकि पूरे ना होने पर आपकी मेंटल हेल्थ को काफ़ी हद तक नुकसान पहुंचा सकता है. तो इस बार क्यूं ना हम न्यू ईयर पर समाज के बेफालतू के संकल्प लेने के प्रेशर से ख़ुद को दूर रखें और ज़िन्दगी में बस चिल करें. 

इसी कड़ी में ScoopWhoop Hindi ने एक कैम्पेन शुरू किया है #ResolutionFree2023. इस कैम्पेन का मकसद मेंटल हेल्थ, बॉडी पॉज़िटिविटी और पीयर प्रेशर जैसे इश्यूज़ पर प्रकाश डालते हुए लोगों को ये बताना है कि न्यू ईयर रेजोल्यूशन सिर्फ़ इसलिए ना लें, क्योंकि हर कोई ऐसा कर रहा है. साथ ही हम इस कैम्पेन से ये संदेश देने की उम्मीद करते हैं कि कभी-कभी एक क़दम पीछे लेने और रिलैक्स करने में कोई बुराई नहीं है. इस साल समाज की उम्मीदों से ज़्यादा ख़ुद पर फ़ोकस करने की कोशिश करें. 

तो आइए आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं, जहां पर आप इस साल आराम से बिना किसी चीज़ की परवाह करते हुए बस चिल कर सकते हैं.

1. गोकर्ण

गोकर्ण कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में एक छोटा सा क़स्बा है. जब हॉलिडे की जगहों पर रिलैक्स करने की आती है, तो ये गोवा से कम नहीं है. ये जगह अपने शांतिभरे तटों के लिए जानी जाती है, लेकिन यहां पर ज़्यादातर यंगस्टर्स क्विक ब्रेक के लिए आते हैं. इसके अलावा ये जगह फ़ेमस हिंदू मंदिरों के लिए भी फ़ेमस है. ये जगह गोवा जितनी एक्सपेंसिव भी नहीं है. आप यहां पर आराम से नए साल पर आकर चिल कर सकते हैं.

Indian Places For Relaxing
holidify

ये भी पढ़ें: दोस्तों, Resolution को मारो गोली और देखो ये 20 फ़िल्में, जो 2023 में आपको Full On इंस्पायर करेंगी

2. वर्कला

एक बीच से ज़्यादा बेहतर रिलैक्स करने वाली जगह और क्या हो सकती है? केरल का एक शहर वर्कला ख़ूबसूरत समुद्री तटों के लिए ही फ़ेमस है. ये पूरा शहर हरियाली से भी भरा हुआ है. यहां पर आपको छोटी-छोटी दुकानें भी मिल जाएंगी. यहां कई टूरिस्ट रिलैक्स करने के लिए आते हैं. इसके साथ ही ये आयुर्वेदिक मसाज के सेंटर्स के लिए भी पॉपुलर है. यहां का सबसे बड़ा आकर्षण विष्णु मंदिर है, जिसका इतिहास क़रीब 2000 साल पुराना कहा जाता है.

keralatourism

3. अलमोड़ा

उत्तराखंड राज्य में अलमोड़ा एक छोटा सा जिला है. अगर आप भारत में एक दिलचस्प हॉलिडे स्पॉट की तलाश में हैं, तो अलमोड़ा आपकी लिस्ट में ज़रूर होना चाहिए. यहां पर एनिमल लवर्स के लिए बिंसर वाइल्ड लाइफ़ सैंक्चुरी भी है, जो जानवरों को काफ़ी क़रीब से देख सकते हैं. ये सैंक्चुरी साल 1988 में जानवरों की रक्षा करने के लिए बनाई गई थी. यहां पर एक ज़ीरो पॉइंट नामक जगह भी है, जहां से आप सनसेट का ख़ूबसूरत नज़ारा देख सकते हैं. 

holidify

4. माउंट आबू

राजस्थान में माउंट आबू हिल स्टेशन एक रिलैक्स करने के लिए काफ़ी अच्छी जगह है. इसमें काफ़ी सारे टूरिस्ट पॉइंट्स हैं, जिसमें गुरु शिखर, अचलगढ़, नक्की तालाब, सनसेट पॉइंट, वाइल्ड लाइफ़ सैंक्चुरी आदि शामिल हैं. गुरु शिखर ट्रेकिंग और फ़ोटोग्राफ़ी के लिए बेस्ट है. साथ ही यहां की वाइल्ड लाइफ़ सैंक्चुरी नेचर लवर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. 

thestatesman

5. वायनाड

केरल में वायनाड एक ख़ूबसूरत जिला है और यहां कई टूरिस्ट पॉइंट्स हैं, जिसमें बनसुरा सागर डैम, चेम्ब्रा पीक, कुरुवा आइलैंड, पूकोड़े लेक और कई चीज़ें शामिल हैं. बनसुरा सागर डैम पर आप बोटिंग एन्जॉय कर सकते हैं. यहां ट्रेकिंग भी काफ़ी पॉपुलर है. 

traveltriangle

6. लक्षद्वीप

गोवा और गोकर्ण की तरह, लक्षद्वीप आइलैंड भी समुद्री तटों के लिए फ़ेमस हैं. कदमत, कल्पेनी द्वीप, अगत्ती द्वीप, मिनिकॉय द्वीप, बंगाराम और कवारत्ती द्वीप लक्षद्वीप के मेजर टूरिस्ट पॉइंट्स हैं. अपनी रिलैक्सिंग हॉलिडेज़ के लिए आप यहां ट्रिप प्लान कर सकते हैं. 

havehalalwilltravel

ये भी पढ़ें: मेंटल हेल्थ पर आधारित वो 7 बॉलीवुड फ़िल्में, जिन्हें एक बार ज़रूर देखना चाहिए

7. गंगटोक

गंगटोक शहर सिक्किम राज्य की राजधानी है. यहां कुछ एक्साइटिंग हॉलिडे स्पॉट्स हैं, जिसमें बाबा मंदिर, बख्तांग वाटरफॉल्स, सरमसा गार्डन, त्सोंगमो झील आदि शामिल हैं. इसके अलावा बन झाकरी में आप एक सुंदर झरना और एक आर्टिफ़िशियल लेक देख सकते हैं. 

thrillophilia

8. कुमारकोम 

कुमारकोम लोगों को अपनी झील, झरनों, बर्ड सैंक्चुरी और बैक वाटर्स से आकर्षित करता है. यहां पर देश का सबसे बड़ा लेक वेम्बनाड भी है, जहां पर ढेर सारे पक्षी रहते हैं. अरुविकुज्ही वाटर फॉल्स नेचर की ब्यूटी कैप्चर करने के लिए बेस्ट प्लेस हैं. 

india