रियल लाइफ़ हो या रील लाइफ़ कभी किसी पुलिसवाले (Police) को ‘दाढ़ी’ रखते देखा है क्या? आखिर क्या वजह है जो पुलिस की नौकरी करने वालों को ‘दाढ़ी’ रखने की इजाज़त नहीं होती. अब जब बात निकली ही है, तो आज जान ही लेते हैं कि आखिर पुलिस हमेशा क्लीन शेव (Clean Shave) में ही क्यों नज़र आती है.
पुलिस को क्लीन शेव में रहना अनिवार्य क्यों है?
ये भी पढ़ें: हिंदुस्तानी पुलिस का हिस्सा होते हुए भी क्यों होती है कोलकाता पुलिस की वर्दी सफ़ेद?
अब ‘बियर्ड’ या फ़ेशनेबल ‘हेयर स्टाइल’ रखने से इंसान अनुशासित कम और फ़ैशनेबल अधिक नज़र आता है. इसका असर देश की छवि पर भी पड़ता है. भारत जैसा देश कभी नहीं चाहेगा कि इन सब चीज़ों की वजह उसकी छवि पर बुरा असर पड़े. इसलिये जो डिपार्टमेंट अनुशासन, स्वच्छता और पॉवर को दर्शाते हैं, उनमें ‘बियर्ड’ या फ़ैशनेबल ‘हेयरस्टाइल’ रखने की मनाही होती है.
नियम और शर्त पर रख सकते हैं बियर्ड
तो समझ गये न कि पुलिस अधिकारी हमेशा क्लीन शेव में क्यों रहते हैं. अगर जानकारी अच्छी लगी, तो कमेंट में बताइयेगा ज़रूर.