भारत और एशिया के सबसे अमीर शख़्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) पिछले कई सालों से भारत के सबसे अमीर बिज़नेसमैन की लिस्ट में नंबर वन बने हुए हैं. हालांकि, बीच में गौतम अडानी (Gautam Adani) ने उन्हें पछाड़ लिया था, लेकिन वो एक बार फिर से टॉप पर आ गए हैं. मुकेश अंबानी अपनी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. लेकिन वो अक्सर अपने आलीशान घर एंटीलिया (Antilia) को लेकर सबसे ज़्यादा चर्चा में रहते हैं.

ये भी पढ़िए: मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ की ये ख़ूबियां जान हो जाओगे हैरान, क़ीमत सुन उड़ जाएंगे होश

goodreturns

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने परिवार के साथ साउथ मुंबई के सबसे पॉश इलाक़ों में से एक अल्टामाउंट रोड पर बने एंटीलिया (Antilia) में रहते हैं. इस इलाक़े को भारत के Billionaires Row के रूप में भी जाना जाता है. ये भारत की सबसे महंगी और दुनिया में 10वीं सबसे महंगी सड़क है. वर्तमान में मुकेश अंबानी के 27 मंज़िला Antilia की क़ीमत 15,000 करोड़ रुपये के क़रीब है. लंदन के ‘बकिंघम पैलेस’ के बाद ये दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है.

Indiatimes

6,000 करोड़ रुपये की लागत से बना एंटीलिया 

‘एंटीलिया’ का निर्माण कार्य साल 2006 में शुरू हुआ था और साल 2010 में 6,000 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ था. क़रीब 4,00,000 स्क्वेयर फ़ीट में बने ‘एंटीलिया’ के आर्किटेक्चर का काम शिकागो के आर्किटेक्ट ‘पर्किन्स और विल’ ने किया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई की निर्माण कंपनी ‘लीटन होल्डिंग्स’ ने इसके निर्माण का काम देखा था.

ये भी पढ़िए: मुकेश अंबानी की ये लग्ज़री Lift देख उड़ जाएंगे होश, 2BHK फ़्लैट से बड़ी इस लिफ़्ट में लगे हैं सोफ़े

Pinterest

क्या है एंटीलिया की ख़ासियत?

एंटीलिया (Antilia) 27 फ़्लोर की बिल्डिंग है. अंबानी फ़ैमिली इसके टॉप फ़्लोर से ठीक नीचे वाले फ़्लोर में पर रहती है. इसके शुरुआती 6 फ़्लोर पर पार्किंग है. इस पार्किंग में एक साथ 168 कार पार्क हो सकती हैं. पार्किंग के ऊपर वाले फ़्लोर में 50 सीटर ‘सिनेमाहॉल’ और उसके ऊपर ‘आउटडोर गार्डन’ बना है. अंबानी के इस घर में एक फ़्लोर से दूसरे फ़्लोर पर जाने के लिए 9 लिफ़्ट लगी हुई हैं. इसमें 3 हेलीपेड, 4 स्विमिंग पूल, जिम, मंदिर और हेल्थ सेंटर समेत कई चीज़ें मौजूद हैं.

torontostoreys

क्या है Antilia नाम का मतलब?

मुकेश अंबानी ने अपने घर का नाम पुर्तगाल और स्पेन के पास अटलांटिक महासागर में स्थित एक ‘पौराणिक द्वीप’ के नाम पर रखा है. जबकि ‘Antilia’ नाम एक पुर्तगाली शब्द ‘Ante-Ilha’ से लिया गया है. जिसका मतलब ‘Fore-Island’, ‘Island of the Other’, या ‘Opposite Island’ होता है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 15 वीं शताब्दी में स्पेनिश लोग ‘अटलांटिक महासागर’ को ‘एंटीलिया’ कहते थे.

ये भी पढ़िए: मुकेश अंबानी ही नहीं उनके पड़ोसी भी हैं अरबपति, जानिये उनके पड़ोस में कौन-कौन रहता है