दुनिया में दो तरह के प्राणी पाये जाते हैं. पहले वो जिन्हें ऑर्गेनाइज़ रहना पसंद होता है. दूसरे वो जिन्हें ऑर्गेनाइज़ चीज़ें देखना तो सुहाता है, पर करने में बहुत आलस आता है. वैसे एक बात बता दें कि बिखरी हुई चीज़ों को तरीक़े से ऑर्गेनाइज़ करना भी एक तरह की आर्ट है, जो हर किसी के पास नहीं होती है. फिलहाल इन दिनों लोग एक ऐसे ही ऑर्गेनाइज़ वीडियो के कायल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: फ़्रिज के दरवाज़े चुंबकीय होते हैं, लेकिन ऐसा क्यों? इसके पीछे है कई मासूमों की मौत की कहानी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला की शक्ल तो नहीं दिख रही है, लेकिन हां उसका काम बोल रहा है. चलो अब पॉइंट पर आते हैं. दरअसल, वीडियो में एक महिला को फ़्रिज़ में तरीक़े से सामान लगाते हुए देखा जा सकता है. पहले वो फ़्रिज क्लीन करती है. इसके बाद हर छोटे-बड़े सामान को तरीक़े से रखती है.
मतलब एक तरफ़ जहां कई लोगों को समझ नहीं आता है कि फ़्रिज में कौन सा सामान कहां रखें. वहीं ये वीडियो देखने के बाद कई सारे लोगों की मुश्किलें हल हो गई हैं. ये वीडियो उन लोगों के लिये बहुत मददगार है, जो फ़्रिज में कोई भी सामान कहीं भी ठूसने लगते हैं. अरे बाबा अगर घर में फ़्रिज है, तो उसका सही इस्तेमाल करना भी तो आना चाहिये न. ताकि उसमें सारा सामान भी आ जाये और चीज़ें भी न ख़राब हो.
At the age where this kinda stuff excites me pic.twitter.com/VEGdJykePc
— 😈 Cool Ass Cris 👩🏽🍳🥰✨ (@OG____Crissy) March 30, 2021
वैसे वीडियो देखने के बाद महिला के हुनर की दाद देनी पड़ेगी. इसके साथ ही उसके धैर्य की भी. क्योंकि सफ़ाई करने के लिये सिर्फ़ ये स्किल्स ही नहीं, बल्कि धैर्य भी होना चाहिये. ख़ासकर फ़्रिज जैसी चीज़ों की सफ़ाई करने के लिये. अगर आप भी अपना फ़्रिज साफ़ करने की सोच रहे हैं, तो बेशक़ वीडियो से मदद ले सकते हैं. इससे आपको आईडिया मिल जायेगा कि जूस, सब्ज़ी और अन्य चीज़ें किस तरह से लगानी है.
वैसे साफ़-सुथरी फ़्रिज देखने के बाद कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. वो भी देख लो:
There’s at least 2 or 3 Virgo’s watching this video while screaming “Exactly someone else gets it!” LOL
— Robert Lee (@Doublahh) March 31, 2021
This is just too organized for me. I like my fridge with a little bit of chaos lol
— III.XIX (@Jasmyneeeeeee_) March 31, 2021
I’m even getting some inspiration and motivation from this to do even better with my obsessive organisation
— BSM – 🖤🤎🖤U N I T Y 🇬🇩🇬🇧🇬🇩 ✊🏾✊🏾✊🏾 (@SandraHudson84) March 31, 2021
It looks clean after but I wouldn’t have patience lol
— FreshPrinceYuup 🐼 (@Fresh) March 31, 2021
वीडियो देखने के बाद आप फ़्रिज को क्लीन रखने के टिप्स भी जान लीजिये:
हां, अब अपनी फ़्रिज की तस्वीर भेजिये.