Oily Skin Hacks For Mens: दुनिया में बहुत सारे लोग हैं जिनका स्किन टाइप तैलीय (Oily Skin) है. इस प्रकार की त्वचा वाले लोगों को बहुत सारी परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है जैसे- मुंहासे आदि. 

oily skin men
Magicpin

इससे बचने का एक उपाय है चेहरे से निकलने वाले ऑयल को कम करना. चेहरे से अतिरिक्त तेल को हटाकर बहुत सारी त्वचा संबंधी रोगों से बचा जा सकता है. चलिए जानते हैं उन हैक्स के बारे जिनकी मदद से चेहरे पर बनने वाले अतिरिक्त तेल को रोक, स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.

Oily Skin Hacks For Mens

ये भी पढ़ें: Fruits For Healthy Skin: हेल्दी एंड ग्लोइंग स्किन के लिए आज ही अपनी डाइट में शामिल करें ये 8 फल

1. फ़ेस क्लीन्जर (Face Cleanser)

face cleanser man
mamaearth

दिन में रोज़ान दो बार एक अच्छे Oil-Clearing फ़ेश वॉश से चेहरा धोएं. ध्यान रहे बहुत कठोर क्लीन्ज़र नहीं करना है. ये अतिरिक्त तेल को आपके चेहरे से हटाने के बजाय आपकी त्वचा को शुष्क कर देते हैं. 

ये भी पढ़ें: वो 6 Skincare Mistakes, जिसे सर्दियों में अक्सर ऑयली स्किन वाले पुरुष करने के बाद पछताते हैं

2. माइसलर वाटर (Micellar Water)

Micellar Water
thelist

स्किन टोनर की जगह माइसलर वाटर का प्रयोग करें. ये अनावश्यक सीबम को हटा चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में सहायक है. इसके इस्तेमाल से त्वचा में जलन भी नहीं होगी और वो ज़्यादा ड्राई भी नहीं होगी.

3. फे़स मास्क (Face Mask)

clay mask men
thebookofman

फ़ेस मास्क का इस्तेमाल कर के भी आप तैलीय त्वचा से छुटकारा पा सकते हैं. इसमें क्ले मास्क अधिक कारगार साबित होंगे. तेल और अशुद्धियों को कम करने में ये आपकी अधिक मदद करेंगे. इन्हें बस सप्ताह में एक बार ही प्रयोग करें. 

4. ब्लॉटिंग शीट (Blotting Sheet)

Blotting sheet men
ubuy

इसमें ग्लाइकोलिक एसिड होता है, ये ऑयल-रिडक्शन के लिए जाना जाता है. इसके इस्तेमाल से भी आप चेहरे को तैलीय होने से बचा सकते हैं. ऑयली फ़ेस से बचने का ये और तरीका है.

5. खाना (Food)

sugar/fat
directorsblog

अपनी डाइट पर भी ध्यान दें. गौर करें कि आप क्या खा रहे हैं. चीनी/वसा से भरपूर किसी भी चीज से दूर रहें. इनकी जगह पर आप एंटीऑक्सीडेंट और ओमेगा 3 फै़टी एसिड से भरपूर फ़ूड खा सकते हैं, ये हेल्दी स्किन के लिए जाने जाते हैं. 

6. फे़शियल (Facial)

facial mens
blog

यदि आप फ़ेशियल के लिए अक्सर सैलून जाते हैं तो इसे बंद कर दें. स्टीम वाले फ़ेशियल से स्किन का मॉश्चर ज़्यादा निकल जाता है और ये अधिक तैलीय हो जाती है. इसकी जगह आप मेडिकल जेट फे़शियल का विकल्प चुन सकते हैं.

7. त्वचा विशेषज्ञ (Dermatologist)

dermatologist
excelmg

सबसे ज़रूरी बात किसी भी त्वचा संबंधी समस्या के लिए विशेषज्ञ की राय लें. अच्छा ये होगा कि आप समय-समय पर उनके पास जाते रहें. यदि वो कहें तो Vitamin A जैसे ओरल मेडिकेशन का भी सहारा लिया जा सकता है. 

अब से ऑयली फ़ेस की टेंशन लेना बंद कर देना.