Spectacles for Grooms : शादियों (Wedding) का सीज़न चल रहा है. आमतौर पर शादी वाले घर में तैयारियां ज़ोरों-शोरों से चल रही होती हैं. इसलिए आपको वहां हर जगह कहीं कपड़े, एक्सेसरीज़, शूज़ समेत कई चीज़ें इधर-उधर फैली दिखाई देंगी. जहां एक ओर ये सब चीज़ें आपके वेडिंग डे के लिए ज़रूरी हैं. वहीं अगर आप रोज़ आई ग्लासेज़ पहनते हैं, तो शादी के लिए परफ़ेक्ट चश्मे का फ़्रेम भी आपकी प्रायोरिटी लिस्ट पर ज़रूर होना चाहिए.
वेडिंग डे पर परफ़ेक्ट दिखने का मतलब अपनी नज़र से कंप्रोमाइज़ करना बिल्कुल भी नहीं है. अगर आप चश्मे से कांटेक्ट लेंस में भी स्विच करते हैं, तो भी आप बिना चश्मे के ख़ुद की तरह नहीं दिखेंगे. एक स्टाइलिश फ़्रेम, कस्टम फ़िट और ट्रेंडी डिज़ाइन आपके चश्मे को यूनिक बना सकती है और आपको एक स्मार्ट लुक दे सकती है.
आइए हमारे #ReadySteadyShaadi कैम्पेन के ज़रिए हम आपको अलग़-अलग़ तरीक़े के चश्मों के बारे में बता देते हैं, जो आपको अपनी शादी के दिन एक स्टाइलिश लुक देंगे.
1. विंटेज लुक
अपनी शादी के लिए, ऐसा चश्मा चुनें, जो आपके फ़ेस शेप, फिज़िक, स्किन टोन, वेडिंग एटायर को कॉम्प्लीमेंट करे. कोई विंटेज आई ग्लास चुनें और हमारी सलाह है कि राउंड फ्रेम लें, जो फैंसी और फ़न का परफ़ेक्ट मिक्स है.
ये भी पढ़ें: Kurta Pajama Collection: शादियों के सीज़न में ये 10 कुर्ता-पजामा देंगे आपको स्टाइलिश लुक
2. कंटेम्पररी लुक
विंटेज और कंटेम्पररी डिज़ाइन के साथ एक राउंड फ़्रेम सही चॉइस है. अगर आप एक फ्लैशी और नॉन-मिनिमल आई ग्लास फ़्रेम की तलाश में हैं, तो आप सिल्वर, ब्लू या रोज़ गोल्ड के शेड में राउंड मेटल फ्रेम की तलाश करिए. इससे आपके लुक में और निखार आ जाएगा.
3. रेट्रो लुक
न्यू जनरेशन ने 70s और 80s से इंस्पायर्ड चश्मों में अपने प्यार की ख़ोज की है. हम ऐसे कई दूल्हों को देखते हैं, जो रेट्रो लुक देने वाले एविएटर आई ग्लास पहने नज़र आते हैं. ये आपको यूनिक लुक तो देंगे ही, साथ ही लोगों की आपसे नज़रें नहीं हट पाएंगी.
4. रन वे लुक
क्या आप अपनी शादी में शार्प दिखना चाहते हैं? तो आप एक हल्का मोटा, काला और समकोण आकार का चश्मा लें. इस तरह के चश्मे आई ग्लास पहनने वालों के ज़्यादातर फ़ेवरेट होते हैं. ये आपको एक बेहतर स्टाइल देगा.
ये भी पढ़ें: Winter Wedding Tips: सर्दियों में शादी प्लान करने से पहले इन 10 बातों का विशेष ध्यान रखें
5. परफ़ेक्ट फ़िट
फ़िटिंग का ना हो. ये सुनिश्चित करें कि आपका फ़्रेम सही से फ़िट हो रहा है. आप सेरेमनी के दौरान या अपनी दुल्हन के साथ डांस करते टाइम अपना चश्मा एडजस्ट करना बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे. इसलिए परफ़ेक्ट फ़िटिंग के ग्लास लें.