लड़का हो या लड़की सब पुलिस की यूनिफ़ॉर्म पहनने का सपना देखते हैं. साथ ही जिस घर में कोई भी पुलिस में होता है उसका रूआब ही अलग होता है क्योंकि इस वर्दी की ख़ासियत ही कुछ ऐसी है. इसको पहनने के लिए मेहनत भी बहुत करनी पड़ती है और हमारे देश के युवा करते भी हैं IPS की परीक्षाओं में बैठते हैं और सफल भी होते हैं. पुलिस में भर्ती होने के बाद अलग-अलग पद की अलग यूनिफ़ॉर्म होती है, जिससे उन्हें पहचाना जाता है. मगर एक आम आदमी के लिए वर्दी देखकर पहचानना थोड़ा मुश्किल होता है कि वो किस रैंक का अधिकारी है, अनुमान तो सब लगाते हैं. 

wallpapersafari

इसलिए आइए और जान लीजिए, किस पुलिस अधिकारी की वर्दी कैसी होती है? 

कॉन्स्टेबल

epapr

पुलिस विभाग में सबसे पहली पोस्ट कॉन्स्टेबल की होती है. इनकी यूनिफ़ॉर्म पर कोई भी बैज या फिर स्‍टार नहीं होता है.

हेड कॉन्स्टेबल

wixstatic

हेड कॉन्स्टेबल की पोस्ट कॉन्स्टेबल से एक रैंक ऊपर होती है. इनकी यूनिफॉर्म पर काले रंग की पट्टी पर पीले रंग की दो पट्टी लगी होती हैं. हालांकि कई अन्य राज्यों के हेड कॉन्‍स्‍टेबल की यूनिफ़ॉर्म अलग होती है, जिसमें लाल रंग की चौड़ी पट्टी पर तीन काली पट्टी होती हैं.

सीनियर पुलिस कॉन्स्टेबल

ndtvimg

सीनियर पुलिस कॉन्स्टेबल का पद कॉन्‍स्‍टेबल और हेड कॉन्‍स्‍टेबल दोनों से ऊपर होता है. इनकी यूनिफ़ॉर्म में बैज की जगह काले रंग की पट्टी के ऊपर पीले रंग की भी पट्टी होती है लेकिन कुछ राज्यों में बैज पर लाल रंग की पट्टियां होती हैं.

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर

wixstatic

ASI यानि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की रैंक, हेड कॉन्स्टेबल के बाद होती है. इनकी वर्दी पर नीली और लाल पट्टी के साथ एक स्टार भी लगा होता है. 

सब इंस्पेक्टर 

mumbaimirror

 ASI के बाद सब इंस्पेक्टर की रैंक होती है, जिसे ऑफ़िसर रैंक माना जाता है. ये पोस्ट आर्मी के सूबेदार के बराबर होती है. इनकी यूनिफ़ॉर्म पर लाल और नीली रंग की पट्टी के साथ-साथ 2 स्टार लगे होते हैं.

इंस्‍पेक्‍टर 

policemedianews

किसी भी थाने का इन्चार्ज यानि इंस्पेक्टर, इनके अंडर में थाने में जितने लोग होते हैं सब उनका आदेश मानते हैं. इनकी वर्दी पर एक लाल और नीली स्ट्रिप होती है जिस पर तीन स्टार लगे होते हैं.

डिप्‍टी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस-DSP

jantaserishta

DSP यानि डिप्‍टी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस किसी भी राज्‍य की पुलिस का प्रतिनिधि होता है. इनकी वर्दी पर एक लाल और ख़ाकी रंग का बैज होता है और बैज पर तीन स्टार लगे होते है, लेकिन कोई भी पट्टी नहीं होती है.

असिस्‍टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस-ASP

prakashprabhaw

ASP यानि असिस्‍टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस, जिन्हें एडिशनल डिप्‍टी कमिश्‍नर भी बोलते हैं और ये DSP से एक रैंक ऊपर होता है. ASP की वर्दी पर अशोक स्तम्भ के साथ-साथ IPS का लोगो लगा होता है. इसी रैंक के तहत ऑफ़िसर की पुलिस ट्रेनिंग भी होती है. इसके अलावा एडीशनल सुपरीटेंडेंट ऑफ़ पुलिस की यूनिफ़ॉर्म भी कुछ ऐसी ही होती है.

सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस

indiaspend

सुपरिंडेंटेंट ऑफ़ पुलिस यानि SP, जिन्हें डिप्‍टी कमिश्‍नर ऑफ़ पुलिस (DCP) के नाम से भी जाना जाता है और ये ASP से ऊपर की रैंक है. इनकी वर्दी पर अशोक स्तम्भ और और एक स्टार लगा होता है.

सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस- SSP

patrika

SSP यानि सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस की पैस्ट एसपी से एक रैंक ऊपर होती है. इन्‍हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम से भी जाना जाता है. इनकी तैनाती बड़े शहरों में होती है और पूरा ज़िला इनके अंडर में होता है. इनकी वर्दी पर एक अशोक स्तम्भ और 2 स्टार लगे होते हैं.

डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस- DIG

republicworld

DIG यानि पुलिस उपमहानिरक्षक के बैज पर आईपीएस IPS लिखा होता है और अशोक स्तम्भ के साथ तीन स्टार भी लगे होते हैं.

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस- IG

financialexpress

IG यानि इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस, जिन्हें पुलिस महानिरक्षक के नाम से भी जाना जाता है. इनकी वर्दी पर एक तलवार और स्टार रहता है और बैज में आईपीएस लिखा होता है.

आपको बता दें, भारत का पुलिस सिस्‍टम दुनिया के कुछ बड़े पुलिस सिस्‍टम का हिस्‍सा है. भारत में 28 राज्‍यों के पास अपनी-अपनी पुलिस फ़ोर्स है. इनमें कुल पुलिस कर्मियों की संख्या लाखों में है.