फ़्रिज (Refrigerator) चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो हर कोई उसके छोटा होने का रोना रोता है. जब भी बाज़ार से आप शॉपिंग कर के आते हैं और फ़्रिज में रखने जाते हैं तो कुछ न कुछ बाहर रखना ही पड़ता है. मगर आज हम आपको ऐसा फ़्रिज दिखाने जा रहे जिसके दीवाने सभी हो गए हैं और इसे देख आप भी उस फ़्रिज को अपने घर में लाना चाहेंगे.
दरअसल, Reddit पर एक फ़्रिज का पुराना विज्ञापन वायरल हो रहा है. इसमें जितनी स्पेस और टेक्नीक दिखाई गई है वो आजकल के फ़्रिज में नदारद हैं. इन्हें देख रेडिट पर लोग बौरा से गए हैं और कह रहे हैं काश ये तकनीक या फ़्रिज हमारे पास होता.
Vintage Refrigerator

ये भी पढ़ें: फ़्रिज को इन 5 तरीकों से ऑर्गेनाइज़ करो, पुराना से पुराना फ़्रिज भी नया दिखेगा
1956 के इस विज्ञापन में जो फ़्रिज दिखाया गया है वो Frigidaire कंपनी का फ़्रिज है. इसमें कोल्ड ड्रिंक-पानी की बोतल, सब्जियां, बटर आदि रखने के लिए काफ़ी स्पेस है. ख़ासकर वो सब्ज़ी वाला रैक जिसे आप बाहर निकाल सब्ज़ियां आसानी से धो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: फ़्रिज के दरवाज़े चुंबकीय होते हैं, लेकिन ऐसा क्यों? इसके पीछे है कई मासूमों की मौत की कहानी
इस फ़्रिज (Refrigerator) में स्पेस तो अधिक है ही, इसके अलावा इसका एक कूल फ़ीचर आइस क्यूब्स को आसानी से निकालने के लिए दी गई एक जगह. यहां आइस ट्रे फंसाकर उसे खींचने पर तुरंत आइस क्यूब निकल आती है. इतने सारे फ़ीचर एक ही फ़्रिज में देख लोग रेडिट पर बौराए हुए हैं. ये लोग इसे ख़रीदने या फिर अपने फ़्रिज को बदलने जैसी बातें करते दिखाई दे रहे हैं. यहां देखिए उनकी प्रतिक्रियाएं;






हम पक्का कह सकते हैं इस वीडियो को देखने के बाद आपका भी मन इस पुराने फ़्रिज (Vintage Refrigerator) को पाने का करने लगा होगा.
चलते-चलते आपको ये भी बता दें कि Frigidaire कंपनी ने दूसरे विश्व युद्ध में अमेरिका के लिए हथियार और दूसरे युद्ध भी बनाए थे.