Two Indian Cities Are World’s Best Place For Street Food: भारत और भारत का लज़ीज़ स्ट्रीट फ़ूड पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इसमें कोई दो राय वाली बात नहीं है कि भारत के हर राज्य में कोई न कोई पॉपुलर स्ट्रीट फ़ूड है. यूनिक फ़्लेवर्स, ऑथेंटिक मसालों बने इस स्वादिष्ट डिश के चर्चे हर जगह होते हैं. हाल ही में, Tasteatlas नामक इंस्टाग्राम पेज ने 100 Best Cities To Try Local Food में भारत के 2 शहरों के नाम शामिल किए हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन दो शहरों के पॉपुलर स्ट्रीट फ़ूड के नाम बताते हैं.

ये भी पढ़ें: Jodhpur Foods: जोधपुर की इन 7 दुकानों पर मिलते हैं लाज़वाब पकवान, जिनसे दिल नहीं भरने वाला

Instagram

इस लिस्ट में 16वें नंबर पर दिल्ली और 34वें नंबर पर मुंबई है. यक़ीनन ये सच है कि दिल्ली और मुंबई में ज़बरदस्त वैरायटी के स्ट्रीट फ़ूड मिलते हैं. आइए बताते हैं आपको दिल्ली और मुंबई की डिश के नाम, जिन्हें आप भी ट्राय कर सकते हैं-

दिल्ली के डिश के नाम (Delhi’s Street Food Name)

1- छोले भटूरे

2- आलू टिक्की

3- छोले कुलचे

4- पकौड़ा

5- राम लड्डू

6- गोल गप्पे

ये भी पढ़ें: वाराणसी के स्ट्रीट फ़ूड की One Stop Destination हैं ये 7 जगहें, जहां मिलता स्वाद से लबालब खाना

मुंबई के फ़ेमस स्ट्रीट फ़ूड (Mumbai’s Street Food)

1- आलू हांडी

2- पाव भाजी

3- बन मस्का

4- सैंडविच

स्ट्रीट फ़ूड

5- वड़ा पाव

6- भेल पूरी

7- मिसल पाव

ये है हमारा इंडिया!