इंटरनेट एक ऐसा माध्यम बन गया है जो कभी हमें इमोशनल करता है तो कभी ग़ुस्सा दिलाता है. कभी रुलाता है तो कभी हंसाता है. आज कल तो सुबह हो या रात बिना इंटरनेट को खंगाले तो होती ही नहीं है, बस इसी ढूंढने-ढूंढने के चक्कर में अक्सर कुछ ऐसा दिख जाता है जो दिल को छू जाता है. ऐसा ही कुछ आज भी दिखा, जिसे गृह मंत्री, हर्ष सांघवी ने ट्विटर पर एक तस्वीर के ज़रिए साझा किया है, जिसे कैप्शन दिया, 'जब भावनाएं और कर्तव्य साथ-साथ चलते हैं. भारतीय सेना को सलाम.'
When emotions and duty go hand in hand.
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) June 8, 2022
Hats off Indian Army👏 pic.twitter.com/irDgdzfkf5
Army Officer
ये भी पढ़ें: Viral Video: इंसानों द्वारा घायल होने के बाद जब बच्चे के साथ इलाज कराने क्लीनिक पहुंची मादा बंदर
इस तस्वीर में एक ऑफ़िसर (Army Officer) को एक छोटे से बच्चे को अपनी गोद में लिटाकर खाना खिलाते देखा जा सकता है. ये वायरल तस्वीर एम्बुलेंस के पिछले हिस्से की है, जिसमें ये आर्मी ऑफ़िसर बच्चे को गोद में लिए है और दूसरा ऑफ़िसर उसके साथ कपड़ा लिए खड़ा है. इस दिल छू लेने वाली तस्वीर को देखने के बाद हमारा सिर इस जवान के सम्मान में झुक गया.

ये भी पढ़ें: ऋचा प्रशांत: वो रियल लाइफ़ हीरो, जो 10 सालों से ग़रीब बच्चों को मुफ़्त शिक्षा देने में जुटी हैं
इस तस्वीर को अब तक 20 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 2 हज़ार से ज़्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. इस पर लोगों की भी जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
Ruthless when dealing with enemy yet so gentle & Heartful to its own ...Numero Uno.🇮🇳 भारतीय सेना 🇮🇳
— Stock investor (@Maybe20201) June 9, 2022
This wins my ❤️
— साक्षी Sakshi (@SakshiS94621997) June 9, 2022
Emotions + duty + responsibility+ manners + humbleness +kindness = @Spearcorps @adgpi @ANI
— Varun (@varundixit257) June 9, 2022
No one like Indian Army. The one and only!!! Jai Hind 💪
— Sharath Vontari (@rockyrebel2494) June 9, 2022
Great feelings as I was part of this Army. Weldone
— Balele S Gokula (@BSGOKULA) June 9, 2022
Really heart touching…Great work…Hats off Indian Army…Jay Hind🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Mukund Kindre (@KindreMukund) June 9, 2022
Salute to such @adgpi Indian army men
— Amit (@Amit16851728) June 10, 2022
Men is doing multi-tasking doing his duty as well as taking care of baby
This shows that a #men can also be good upbringing parent.
A law should be gender nutral and provide protection to indian men#MensHealthMonth@vaastavngo pic.twitter.com/qjdMlIj6CS
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा!
— Er. Rajesh Uppal (@RajeshUppal1967) June 9, 2022
हमारे देश के रखवाले को सलाम
ड्यूटी और फ़र्ज़ दोनों ही दिल से निभाती है हमारी इंडियन आर्मी, Salute!