Chola Dynasty: इस साल मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम की फ़िल्म PS-1 ‘पोन्नियिन सेलवन-1’ (Ponniyin Selvan-1) आई थी. इसमें चोल राजवंश की स्टोरी दिखाई गई थी. इस मूवी में ऐश्वर्या राय, विक्रम, कार्थी, कीर्ति और प्रकाश राज जैसे स्टार्स थे. 

इस फ़िल्म को देखने के बाद लोगों के अंदर दक्षिण भारत के चोल साम्राज्य के बारे में जानने की उत्सुकता जाग उठी थी. इनकी तरह ही इनके द्वारा बनाई गई धरोहरें भी दिलचस्प थी. इनमें अद्भुत वास्तुकला का नमूना दिखाई देते हैं. 

Ponniyin Selvan-1
oneindia

चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में जहां चोल साम्राज्य और उनकी विरासत की छाप साफ़-साफ़ झलकती है. 

Tourist Places Related To Chola Dynasty

ये भी पढ़ें: Navi Mumbai में हैं ये 7 फ़ेमस टूरिस्ट स्पॉट, अगली पिकनिक का प्लान यहां का बना लो

1. गंगईकोंडा चोलपुरम (Gangaikonda Cholapuram)

Gangaikonda Cholapuram
wikimedia

गंगईकोंडा चोलपुरम कभी चोल साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी. 1025 में सम्राट राजेंद्र प्रथम चोल के अधीन चोल राजवंश में ये राजधानी बनी थी और 250 सालों तक यही रही. इसलिए इस क्षेत्र में चोल राजवंश की वास्तुशिल्प कला यहां के क़िले (चोल क़िला) और मंदिरों (अरुल्मिगु पेरुवुदैयार मंदिर) में दिखाई देती है.

ये भी पढ़ें: मात्र 1,000 रुपये में आप नैनीताल में घूमना, रहना और खाना-पीना कर सकते हैं, कैसे? हम बता देते हैं

2. पझैयाराय (Pazhayarai)

Pazhayarai
findmytemple

पझैयाराय 7वीं-8वीं शताब्दी में पल्लवों के शासन के अधीन था, जब तक विजयालय चोल ने मुत्तरियारों से इसे छीन नहीं लिया. सुंदर चोल के शासन के दौरान एक शानदार राजधानी में तब्दील कर दिया गया. शाही परिवार यहीं रहता था. यहां हज़ारों मंदिर है इसे ‘हजार मंदिरों की भूमि’ भी कहा जाता है.

3. चोल लाइटहाउस (Chola Lighthouse)

Chola lighthouse, Kodiakarai
blogspot

पोन्नियिन सेलवन में इस लाइटहाउस को दिखाया गया है. ये कोडियाकराई इलाके में है. अब ये जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. कहते हैं इसे चोल राजा परांतक-प्रथम के समय में बनाया गया था. कुछ लोग इसे उससे भी पुराना मानते हैं.

4. बृहदेश्वर मंदिर (Brihadisvara Temple)

Brihadisvara Temple
ramyashotels

चोल राजाओं की अद्भुत वास्तुकला का नमूना है बृहदेश्वर मंदिर, जो 1000 वीं सदी में बना था. इसे UNESCO ने वर्ल्ड हेरिटेज की लिस्ट में जगह दी है. मंदिर में चोल शासकों द्वारा जोड़ी गई मूर्तियां, पेंटिंग और शिलालेख लगे हैं. ये भी फ़ेमस टूरिस्ट प्लेस है.

5. वीरानम झील (Veeranam Lake)

Veeranam Lake, Cuddalore District
hlimg

कुड्डालोर ज़िले का ये फ़ेमस टूरिस्ट स्पॉट है. इसे राजादित्य चोल द्वारा 10वीं शताब्दी में बनाया गया था. आप इसके किनारे बने वीरनारायण मंदिर में भी ज़रूर जाएं. चोल साम्राज्य की संस्कृति को जानने का मौक़ा मिलेगा.

जब कभी दक्षिण भारत का टूर लगे तो एक बार चोल साम्राज्य से जुड़ी इन जगहों पर ज़रूर जाना.