Relationship Boundaries : एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए उसकी कुछ हदें यानी बाउंड्री का होना बहुत ज़रूरी है. किसी रिश्ते में अपनी सीमाएं तय करना और अपने पार्टनर की सीमाओं का सम्मान करना एक हेल्दी रिलेशनशिप का महत्वपूर्ण हिस्सा है. 

apa

बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि किसी रिश्ते में कुछ अनकहे नियम-कायदे बनाने से वो एक दूसरे से दूर हो जाएंगे. मगर ये बिलकुल ग़लत सोच है. रिश्ता चाहे नया हो या पुराना इसमें कुछ Boundaries बना लेना उसकी मजबूती और दूर तक जाने के लिए बहुत ज़रूरी होता है.

चलिए इसी बात पर आपको हमारे  #LoveKiBoundary कैंपेन की मदद से ये भी बता देते हैं कि एक रिश्ते में कुछ हदें यानी बाउंड्री होना क्यों ज़रूरी हैं.

Importance Of Boundaries In A Relationship

ये भी पढ़ें: ये हैं वो 7 ग़लतियां जो आपके रिलेशनशिप को Breakup तक पहुंचा सकती हैं, इन्हें मत दोहराना कभी

1. रिलेशनशिप में सिक्योर रहने की आती है फ़ीलिंग

betterup

एक रिलेशनशिप में सीमाएं सुरक्षा और विश्वास स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. ये तय करती हैं कि किस बात से हम सही महसूस करते हैं और किससे नहीं.  

2. रिश्ते में बना रहता है सम्मान

thriveglobal

बाउंड्री बनाने का मतलब ये भी है कि आप अपने पार्टनर का सम्मान करते हैं. ये दर्शाती हैं कि आप भले ही उनसे किसी बात से असहमत हों लेकिन फिर भी आप उनकी राय का सम्मान करते हैं. ये एक-दूसरे के विचारों का सम्मान करने का एक शानदार तरीका भी है.

3. मेंटल पीस के लिए भी है ज़रूरी

helpguide

तनावपूर्ण, असंतोषजनक रिश्ते आपके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं. इनकी वजह से रिश्ते को लेकर मानसिक शांति भी महसूस होती है और बनी रहती है. ये आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाने में मदद करती हैं. आप उस रिश्ते में ठगा हुआ महसूस नहीं करते. 

4. मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है अच्छा असर

amazonaws

एक रिसर्च में ये साबित भी हो चुका है कि रिश्तों में बनाई गई सीमाएं, उसे प्रगाढ़ करती हैं और उसमें रोमांस भी बढ़ता है. ये आपको मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में भी मदद करता है. 

5. आप दोषारोपण करने से बचते हैं

Boundaries in Romantic Relationships
keen

रिश्ते में सीमा तय करने का सबसे बड़ा फ़ायदा ये है कि आप दोषारोपण करने से बचते हैं. इससे एक साथी पर दूसरे को दोष देने की प्रवृत्ति कम हो जाती है. क्योंकि बाउंड्रीज़ होने की वजह से दोनों को अपनी ज़िम्मेदारियों का पता होता है. इससे झगड़े होने की संभावना कम हो जाती है

6. ये बताती हैं कि पार्टनर को आपसे कैसे व्यवहार करना है

Boundaries in   Relationships
workscounselingcenter

ये सामने वाले को बताती हैं कि आपके साथ कैसा व्यवहार करना सही होगा. आप किसे स्वीकार करेंगे या नहीं. जैसे अगर आपका पार्टनर हाइपर है तो उसे ये पता होना चाहिए कि अगर उसने आप पर हाथ उठाने की कोशिश की तो आपका रिश्ता वहीं ख़त्म हो जाएगा. 

7. एक-दूसरे की करते हैं केयर

Boundaries in Romantic Relationships
medium

रिलेशनशिप बाउंड्रीज़ का मतलब ये भी है कि आप एक दूसरे की केयर करते हैं. ये कपल्स को एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखने और आभार व्यक्त करना भी सिखाती हैं. ये दोनों एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए बहुत ज़रूरी हैं.

इश्क़ में अगर कुछ हदें यानी बाउंड्री हो तो उसका मज़ा दोगुना हो जाता है, आप भी आज़मा कर देखिए.