Garib Rath Train: ग़रीब रथ ट्रेन के बारे में आपने ज़रूर सुना होगा. इस AC ट्रेन अपने सस्ते किराए के लिए यात्रियों के बीच फ़ेमस है. इसकी डिमांड इतनी है कि जल्दी इस ट्रेन में कन्फ़र्म सीट मिलती ही नहीं. लोग पहले से ही इसकी टिकट्स बुक कर लेते हैं. क्यों है भारतीय रेल की इस ट्रेन की एसी टिकट सस्ती और क्या है इसकी ख़ासियत चलिए आज आपको बता देते हैं. 

Garib Rath Train

ये भी पढ़ें: ट्रेन को ‘रेलगाड़ी’ कहो या ‘लौहपथगामिनी’, पर क्या आपको ‘Train’ का फ़ुल फ़ॉर्म पता है?

2006 में हुई थी इस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत

garib rath train
India Rail

साल 2006 में जब रेलवे ने ग़रीब रथ ट्रेन की शुरुआत हुई थी. तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस किफ़ायती वातानुकूलित ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. आम (गरीब) लोगों को कम किराए में 3AC का सफ़र करवाना ही इस ट्रेन को शुरू करने का उद्देश्य था. 

garib rath train coach
Hindustan Times

पहली ‘ग़रीब रथ’ एक्सप्रेस बिहार के सहरसा से पंजाब के अमृतसर के बीच चलाई गई थी. बाद में इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी की रेलवे ने इसे कई रूट्स पर इसे शुरू कर दिया. इस ट्रेन के सभी कोच एसी थ्री-टियर के होते हैं और इसका किराया भी अन्य ट्रेनों के 3AC की बर्थ के मुकाबले बहुत कम होता है. 

ये भी पढ़ें: भारत की 5 ट्रेनें, जो एक या दो नहीं बल्कि कई किलोमीटर लंबी हैं, एक के तो डिब्बे गिनते-गिनते थक जाओगे

क्यों होता है ग़रीब रथ ट्रेन का किराया कम

garib rath train coach
India Mike

दरअसल, इस ट्रेन में आम 3AC कोच से अधिक बर्थ होती हैं. इसमें 78-81 सीट होती हैं. इसके अलावा इसमें न खाना होता है और न ही बिस्तर. अगर यात्री को खाना और बेड रोल चाहिए तो उसके लिए अलग से पैसे देने पड़ते हैं. आम तौर पर एक बेड रोल के लिए 25 रुपये चार्ज लगता है. यही कारण है कि इस ट्रेन का किराया दूसरी ट्रेन की 3AC की तुलना में बहुत कम होता है. जिन कोच में सोने की सुविधा होती है, उनका कोच कोड G होता है. जैस अगर कोई यात्री स्लीपर 3A क्लास में बर्थ बुक करता है तो उसका कोच नंबर G-1, G-2 आदि होगा.

क्यों कहते हैं इसे ग़रीब रथ?

garib rath train
quora

आजकल भले ही राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेन्स को टक्कर देने वाली कई प्रकार की एक्सप्रेस ट्रेन आ गई हों, लेकिन ग़रीब रथ से पहले ऐसी कोई वातानुकुलित ट्रेन नहीं थी, जिसका किराया सस्ता हो. ग़रीबों को कम किराए में AC का सफ़र या यूं कहें शताब्दी-राजधानी जैसी यात्रा करवाई जाए, इसी उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई थी. इसका किराया भी दूसरी ट्रेन्स की तुलना में 3AC के हिसाब से लगभग 60 फ़ीसदी कम रखा गया. इसीलिए इस एक्सप्रेस ट्रेन का नाम ‘ग़रीब रथ’ रखा गया था.

ग़रीब रथ एक्सप्रेस रूट

Garib Rath train
DNA

ग़रीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन कई रूट्स पर चलती हैं, जो एक राज्य से दूसरे राज्य को जोड़ती हैं. ग़रीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन रूट के बारे में अधिक जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं या NTES ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके स्टॉप भी बहुत कम होते हैं. ट्रेन की मैक्सिमम स्पीड 140 किमी/घंटा होती है. 

ग़रीब रथ के टिकट कैसे बुक करें?

Garib Rath
India

ग़रीब रथ एक्सप्रेस के लिए टिकट आप रेलवे काउंटर और IRCTC ऐप के ज़रिये कर सकते हैं. फ़ॉर्म में बस आपको अपने रूट की ट्रेन का सही नंबर दर्ज करना होगा.