Bat On Bacardi Bottle Logo: शराब सेहत के लिए हानिकारक है. अब बात करते हैं शराब के बारे में क्योंकि बोतल पर भी यही लिखा होता है इसे पढ़ने के बाद भी बोतलें खुलती हैं. फिर चाहे वो ग़म हो या ख़ुशी. बगल वाले की गाय ने बच्चा दिया हो या नहीं, बस बोतल तो खुलनी है. बोतल खुलने का समय और मौक़ा नहीं, बल्कि मूड होता है. मूड बना और बोतलों के ढक्कन खुलने शुरू. हालांंकि, जानते सब हैं शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है लेकिन उसे मानते बहुत ही कम लोग हैं.

Bacardi Rum
Image Source: chilledmagazine

इन्हीं कम लोगों में से शायद किसी ने नोटिस किया हो कि बकार्डी की बोतल पर चमगादड़ बना होता है. बकार्डी रम है, जिसे पीकर भुलाए जाते ग़म हैं क्योंकि जो लोग घनघोर पियक्कड़ होंगे उन्होंने तो नहीं ध्यान दिया होगा. कुछ नशे के चलते और कुछ इस डर के चलते कि कहीं चमगादड़ पर ध्यान देते-देते उनका पेग दूसरा न गटक ले. वैसे तो लोग अपनी पसंद से पीते हैं किसी व्हिसकी तो किसी को वाइन पसंद होती है, तो किसी को वोदका या रम. बकार्डी एक काफ़ी फ़ेमस और महंगी रम है तो चलिए जानते हैं कि इसकी बोतल पर चमगादड़ क्यों बना होता है? (Bat On Bacardi Bottle)

Bacardi Rum
Image Source: forbes

ये भी पढ़ें: अब Rum ख़रीदने के लिए बजट की होगी नो टेंशन, ये 7 ब्रांड्स आपको 1000 रुपए के अंदर मिल जाएंगी

Bacardi की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बकार्डी रम को 4 फरवरी 1862 में Santiago de Cuba के रहने वाले Don Facundo Bacardí Massó ने बनाया था. इन्होंने शुरुआत में एक छोटी सी जगह लेकर बकार्डी रम बनाना शुरू किया. बकार्डी बनाने के लिए जो जगह ली गई थी वहां बहुत सारे चमगादड़ थे, जिसे Facundo की पत्नी, डोना अमालिया ने नोटिस किया. उन्होंने एक दिन छत से देखा कि पेड़ में कई चमगादड़ लटके हैं.

Don Facundo Bacardí Massó
Image Source: drinkspirits

डोना के मुताबिक, चमगादड़ अच्छी सेहत और परिवार में एकता का प्रतीक हैं, जो अच्छी किस्मत लेकर आते हैं बस इसी सोच के चलते बकार्डी की बोतल पर चमगादड़ का Logo लगाया गया. 1862 से लेकर आज तक बोतल पर यही Logo बना हुआ है.

Bacardi Rum Logo
Image Source: bacardicontenthub

ये भी पढ़ें: Drinking Glasses: इन 14 प्रकार के गिलासों को देखा होगा, अब ये भी जान लो किसमें क्या पीना चाहिए

इसके अलावा, Facundo Bacardí ने अपनी नई डिस्टिलरी के सामने एक नारियल का पेड़ लगाया, जिसे प्यार से El Coco के नाम से पुकारा जाने लगा. धीरे-धीरे ये पेड़ कंपनी और बकार्डी परिवार का प्रतीक बन गया. इस पेड़ को बकार्डी परिवार शुभ मानता है क्योंकि ये पेड़ शराब की डिस्टिलरी में आग लगने, पांच बार भूकंप झेलने, और अनगिनत तूफ़ानों का सामना करने के बावजूद भी वैसे ही खड़ा है. El Coco को बकार्डी कंपनी की शक्ति और लचीलेपन का प्रतीक माना जाता है.

Bacardi
Image Source: shopify

आपको बता दें, क्वालिटी के मामले में बकार्डी रम की लोकप्रियता और प्रतिष्ठा पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है. कंपनी ने Exposición Universal de Barcelona में क्वालिटी के चलते गोल्ड मेडल जीता है. इसके बाद, इसे ‘रॉयल ​​स्पेनिश परिवार का संरक्षक’ नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, BACARDÍ रम ने क्वालिटी के दम पर अमीर और फ़ेमस लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई है.