World’s Most Expensive Tomato Seeds Cost: गोल-गोल लाल टमाटर के भाव इन दिनों बहुत बढ़ गए हैं. 2-3 हफ़्ते पहले 40-50 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 100-120 रुपये किलो बिक रहा है.

देशभर में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं

Special Tomato
Chicken

देश की राजधानी में टमाटर (Tomato) 100-120 रुपये किलो हैं, आर्थिक राजधानी कहलाने वाली मुंबई में 80-110 रुपये, यूपी में 100 रुपये और कर्नाटक में 120 रुपये किलो बिक रहा है टोमैटो. आम आदमी तो टमाटर को देखकर ही लाल होने लगा है क्योंकि अब तो उसे टमाटर की चटनी भी खाने के लिए जेब ढीली करनी पड़ रही है. (Tomato Price)

World most expensive tomato seed
Mint

अब जब बात टमाटर की हो रही है तो आपको जानकर हैरानी होगी की एक टमाटर के बीज की क़ीमत इतनी है कि उसके 1 KG के दाम में गाड़ी, घर और गहने सब आ जाए. हम बात कर रहे हैं यूरोप के मार्केट में मिलने वाले समर सन टोमैटो (Special Summer Sun Tomato) की. 

ये भी पढ़ें: Tomato Price: पेट्रोल से भी आगे निकले टमाटर के दाम, Memes में देखिए जनता के जले-भुने अरमान

समर सन टोमैटो की ख़ासियत 

tomato seed
ATL

इसकी खोज हज़ेरा जेनेटिक्स (Hazera Genetics) नाम की कंपनी ने की है. इस टमाटर की ख़ासियत ये है कि ये खाने में बड़े ही स्वादिष्ट होते हैं और इसमें कोई बीज नहीं होता. कंपनी ने तो ये भी दावा किया है कि इसका स्वाद जो एक बार चख लेता है तो बार-बार इसकी डिमांड करता है. इस टमाटर की क़ीमत कितनी होगी, इसका अंदाज़ा उसके बीज के रेट से ही लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Benefits Of Summer Vegetables: टमाटर से लेकर करेले तक, गर्मी में इन 10 सब्ज़ियों को खाएं और हेल्दी रहें

एक किलो बीज की क़ीमत है करोड़ों रुपये

World's Most Expensive Tomato Seeds
Deep

इस स्पेशल टमाटर के 1 KG बीज की क़ीमत क़रीब 3 करोड़ रुपये तक हो सकती है. समर सन टोमैटो के 1 बीज से लगभग 20 किलोग्राम टमाटर का उत्पादन होता है. चूकीं इस स्वादिष्ट टमाटर में बीज नहीं होते इसलिए किसानों को हर बार कंपनी से ही बीज ख़रीदने पड़ते हैं. ऐसे में हर साल उनकी जेब ढीली होती है. (Tomato Seeds)

Tomato Price
Jeffries 

इस बीज को बनाने वाली कंपनी के अनुसार, वो हाई-क्वालिटी वाले टमाटर के बीज बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कंपनी नए बीज किसानों और आम लोगों के फ़ायदे के लिए बनाती है. इससे कम मात्रा में किसानों को महंगी और अधिक फसल मिलती है. बीज को हर तरह की कसौटिंयों के खरा उतरने के बाद ही मार्केट में उसे तारा जाता है.