World’s Most Powerful Passports: कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के बाद लगभग सभी देशों ने अपनी सीमाएं दूसरे देशों के लिए खोल दी हैं. अब लोग कहीं भी आसानी से अपने पासपोर्ट के ज़रिए आ जा सकते हैं. 2022 में दुनिया में किस देश का पासपोर्ट सबसे अधिक शक्तिशाली है, इसकी एक रिपोर्ट बनाई है लंदन बेस्ड फ़र्म Henley & Partners ने.


इसे उन्होंने International Air Transport Association (IATA) द्वारा मुहैया करवाए गए डाटा की मदद से बनाया है. चलिए जानते हैं उन देशों के बारे में जिसका पासपोर्ट दुनिया में सबसे शक्तिशाली है और इस लिस्ट में भारत किस नंबर पर है.

ये भी पढ़ें:  पासपोर्ट या अन्य डॉक्यूमेंट में क्यों होता है Middle Name वाला कॉलम, जानिए क्या है इसका इतिहास 

1. जापान (Japan) 

दुनियाभर में जापान का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली है. इसके धारक आसानी से 193 देशों में सफ़र कर सकते हैं. 

indianexpress

2. सिंगापुर (Singapore) 

दूसरे नंबर पर है सिंगापुर, जिसके पासपोर्ट के ज़रिये आप 192 देशों का सफ़र कर सकते हैं.

amazon

3. दक्षिण कोरिया (South Korea) 

दक्षिण कोरिया के लोग भी लगभग 192 देशों में आराम से आ जा सकते हैं. इसका पासपोर्ट भी शक्तिशाली है. (Powerful Passports)

creatrip

4. जर्मनी (Germany)

 इस देश के नागरिक जिनके पास पासपोर्ट है वो 190 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा का लुत्फ़ उठा सकते हैं. 

dw

5. स्पेन (Spain) 

स्पेन के लोग 190 देशों में वीजा फ़्री या फिर वीजा ऑन अराइवल की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

echeverriaabogados

6. फ़िनलैंड (Finland) 

छठे पायदान पर है फ़िनलैंड. यहां के लोग 189 देशों में बिना वीजा के सैर कर सकते हैं. 

Nord News

7. इटली (Italy) 

यूरोपियन कंट्री इटली इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है. इटली वाले 189 देशों में आराम से आवागमन कर सकते हैं.   

myitalianfamily

8. लक्ज़मबर्ग (Luxembourg)

लक्ज़मबर्ग यूरोप का एक छोटा सा देश है जिसकी सीमाएं बेल्जियम, फ़्रांस और जर्मनी से लगती हैं. इस देश के पासपोर्ट धारक 189 देशों में मज़े से घूम सकते हैं. (Powerful Passports)

Financial

9. ऑस्ट्रिया (Austria) 

अपने महलों और क़िलों की अद्भुत वास्तुकला के लिए फ़ेमस ऑस्ट्रिया इस लिस्ट में 9वें स्थान पर है. यहां के लोग 188 गंतव्यों तक आसानी से आ-जा सकते हैं.

shopfastnotes

10. डेनमार्क (Denmark) 

डेनमार्क इस सूची में 10वें नंबर पर है. इस देश के लोग 188 देशों में आराम से घूम-फिर सकते हैं. 

vietnamimmigration

अब आप कहेंगे हमने भारत की तो बात की ही नहीं. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत इस लिस्ट में टॉप 50 में भी नहीं है. इस बार इसे 87वां स्थान मिला है. भारतीय पासपोर्ट 60 देशों में वीजा फ़्री ट्रैवल की सुविधा प्रदान करता है.