10 साल की उम्र में हमें शायद ठीक से मैथ्स के टेबल नहीं याद होंगे, और इस उम्र में इंग्लैंड के 10 साल के Nadub Gill ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. ये रिकॉर्ड एक मिनट के अंदर 196 मैथ के सवालों को हल करके बनाया है.

प्राथमिक स्कूल के छात्र Nadub का ये वीडियो आप देख सकते हैं, जिसमें वो लैपटॉप पर सवालों को हल कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर सभी लोग आश्चर्य में पड़ गए हैं.

ऑनलाइन मैथ टेबल लर्निंग ऐप और साइट, ‘Times Tables Rock Stars’ ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ मिलकर ये प्रतियोगिता रखी थी. 

Nottingham Post की एक रिपोर्ट के अनुसार,

इस प्रतियोगिता में 7 सौ प्रतियोगी थे, लेकिन लॉन्ग ईटन के लॉन्गमोर प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले Nadub ने सभी को पीछे छोड़ दिया.
news18

News18 के अनुसार, पोर्टल के साथ बात करते हुए बच्चे ने कहा,

मैं इस ख़िताब को हासिल करने के लिए बहुत रोमांचित और उत्साहित हूं. ये एक सपने जैसा है.

उन्हें गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी आधिकारिक प्रमाण पत्र दिया गया था.

republika

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एडिटर-इन-चीफ़ Craig Glenday ने कहा,

ये वास्तव में चौंकाने वाली बात है कि युवा इतने कम समय में सवालों को हल कर रहे हैं. ये मानसिक और शारीरिक निपुणता की वास्तविक परीक्षा है और GWR फ़ैमिली Nadub का स्वागत करती है.

News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.