कोरोना वायरस की वजह से न जाने कितने लोग अपनी ज़िंदगी खो चुके हैं. वहीं कुछ कहानियां और क़िस्से ऐसे भी सुनने को मिल रहे हैं. जहां बड़ी उम्र के लोगों ने कोरोना को हराकर जीत हासिल की है.
ऐसी ही एक नई कहानी इथियोपिया से भी सामने आई है. इथियोपिया के Tilahun Woldemichael नामक 114 वर्षीय भिक्षुक ने तीन हफ़्तों की लड़ाई के बाद कोविड-19 को हरा दिया. 25 जून को भिझुक को अस्पताल से घर भेज दिया गया. कोरोना से बचाने के लिये उन्हें ऑक्सीजन और डेक्सामेथासोन की डोज़ दी गई थी. इस Steroid की वजह से अस्पताल में वायरस के कारण मरने वाले मरीज़ों की संख्या एक तिहाई कम हो गई है.
उम्र को लेकर भिक्षुक के पोते का कहना है कि उनके पास कोई जन्म प्रमाण पत्र नहीं है. पर हां 100वें जन्मदिन की तस्वीर ज़रूर है. इसके साथ ही उसने ये भी कहा कि वो दादा को फिर से पाकर ख़ुश है.
दवा, दुआएं और हिम्मत साथ दे, कोरोना कि क्या हिम्मत वो किसी को हरा सके.
News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.