आपको याद है आप 9 साल की उम्र में क्या कर रहे थे? शायद सुबह उठ कर बस्ता पैक करके स्कूल जाते वक़्त मिलने वाले 2 रुपये का इंतज़ार कर रहे होंगे. क्योंकि ये उस वक़्त की सबसे बड़ी संपत्ति होती थी. मगर अमेरिका के एक 9 साल के बच्चे ने इस साल करोड़ों रुपये कमाये हैं. इस बच्चे का नाम रेयान काजी (Ryan Kaji) है. 

dawn

महामारी वाले इस साल में कई लोगों ने अपनी नौकरियां गवाईं, कई लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा मगर ऑनलाइन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को इसका ख़ूब फ़ायदा हुआ. घरों में बंद लोगों से इस साल अपना ज़्यादातर समय ऑनलाइन एंटरटेनमेंट के ज़रिये ही काटा. ऐसे में YouTubers की कमाई में भारी इज़ाफ़ा देखने को मिला. Forbes ने इस साल सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले YouTubers की लिस्ट निकाली है. लिस्ट में 1 जून 2019 से 1 जून 2020 तक की कमाई को आधार बनाया गया है.

tubefilter

Forbes की माने तो इस साल रेयान ने $29.5 मिलियन यानि क़रीब ₹220 करोड़ रुपये कमाए. 9 साल के रेयान काजी अपने चैनल Ryan’s World में खिलौनों की अनबॉक्सिंग करते हैं यानी बाज़ार में मौजूद तरह-तरह के खिलौनों को खोल कर लोगों को दिखाते हैं. साथ ही मज़ेदार DIY वीडियोज़ भी बनाते हैं जिसमें वो बच्चों को बेहतरीन एक्सपेरिमेंट करके दिखाते हैं. रेयान के चैनल में एजुकेशन वीडियोज़ भी हैं जिसमें वो अलग अलग तरह की चीजें बहुत सरल भाषा में समझाते हैं.

youtube

रेयान लगातार 3 साल से सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले YouTuber बने हुए हैं. ये हैं वो 10 नाम जिन्होंने इस साल सबसे ज़्यादा कमाई की:

1. Ryan Kaji: $29.5M
2. MrBeast: $24M
3. Dude Perfect: $23M
4. Rhett and Link: $20M
5. Markiplier: $19.5M
6. Preston Arsement: $19M
7. Nastya: $18.5M
8. Blippi: $17M
9. David Dobrik: $15.5M
10. Jeffree Star: $15M

YouTube पर बच्चों का कंटेंट ख़ूब देखा और पसंद किया जाता है. कुछ ही दिन पहले ‘बेबी शार्क’ YouTube का सबसे ज़्यादा देखे जाने वाला वीडियो बना था.