राजस्थान के सीकर ज़िले के पुरुणावास ग्राम पंचायत में एक 97 वर्षीय महिला को सरपंच के तौर पर चुना गया है. बुज़ुर्ग महिला सरपंच का नाम विद्या देवी है, जिन्होंने प्रतिद्वंद्धी आरती मीणा को 207 वोटों से हरा कर विजय हासिल की है. 

deccanherald

रिपोर्ट के मुताबिक, विद्या देवी ने ये चुनावी जीत पानी, पर्यावरण और साफ़-सफ़ाई के मुद्दों पर हासिल की है. जनता ने विद्या देवी को चुनाव में 843 दिये, तो वहीं आरती मीणा 636 वोट ही ले सकीं. पंचायती चुनाव में कुल 4200 वोटर्स थे, जिनमें से 2856 वोटर्स ने अपने वोट का इस्तेमाल किया. बताया जा रहा है कि विद्या देवी के पति भी एक वक़्त पर सरपंच का कार्यभार संभाल चुके हैं. 

इसके साथ ही विद्या देवी अब तक की सबसे उम्रदराज सरपंच बन गई हैं. इस जीत के लिये उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया है. 

indiatimes

बता दें कि राजस्थान में पानी की समस्या काफ़ी समय से है, जिसे मद्दे नज़र रखते हुए वो गांव के लोगों के लिये पूरे दिल से काम करेंगी. 

एक बार विद्या देवी के इस साहस के लिये तालियां हो जाएं. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.