ये नया इंडिया है यानि डिजिटल इंडिया है. डिजिटल इंडिया के दौर में करोड़ मील की दूरी भी फ़ोन के ज़रिये चंद सेकेंड में मिट जाती है. वहीं वीडियो कॉल के ज़रिये अपनों को देख कर ख़ुशी का एहसास किया जा सकता है. ज़माना इतना बदल गया है कि नये इंडिया के लोग वीडियो कॉल पर रोका भी करने लगे हैं. 

ये कहानी हमने कहने के लिये बनाई नहीं है, बल्कि ऐसी कहानी गुजरात से सामने आई है. गुजरात की एक फ़ैमिली में वीडियो कॉल के ज़रिये लड़के-लड़की का रोका किया गया. ट्विटर यूज़र राहुल निंगोट ने गुजराती फ़ैमिली का एक वीडियो शेयर किया है. दो फ़ोन पर वीडियो के ज़रिये लड़के-लड़की को कनेक्ट किया गया है. 

indiatoday

वीडियो में पूरे रस्मों-रिवाज़ों से दोनों का रोका सम्पन्न किया जा रहा है. फ़ोन पर ही लड़की को लाल चुनर भी उढ़ाई गई. ये बातें सुनने में थोड़ी अजीब लग सकती है, पर वीडियो देखने पर हंसी आ जायेगी. 

वाह… धन्य है नया इंडिया! 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.