लॉकडाउन हटने के बाद कई राज्यों में शराब की दुकानें खोल दी गई हैं. हांलाकि, अभी भी शराब के लिये लोगों को लंबी लाइन में लगना पड़ता है. ख़ैर, परेशान होने वाली बात नहीं है. अब आप घर बैठे भी शराब मंगाकर पार्टी कर सकते हैं.

दरअसल, Amazon को शराब की होम डिलीवरी करने की परमिशन मिल गई है. Amazon ने शराब की होम डिलीवरी की शुरुआत पश्चिम बंगाल से की है. पश्चिम बंगाल स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन द्वारा Amazon को एल्कोहल की होम डिलीवरी की अनुमति दे गई है. आपको बता दें कि सिर्फ़ Amazon ही नहीं, बल्कि Bigbasket भी इस कतार में शामिल हो चुका है.

Bigbasket को भी शराब की होम डिलीवरी की इजाज़त मिल चुकी है. इन दोनों कंपनियों के अलावा आपके फ़ेवरेट फ़ूड डिलीवरी ऐप Swiggy और Zomato भी कुछ शहरों में घर पर एल्कोहल की डिलीवरी शुरू कर चुके हैं.

कोरोना से लड़ने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों का ये फ़ैसला सही है. पर आशा यही है कि जल्द से जल्द हम इस महामारी से जीत जाएंगे और फिर से सब नॉर्मल होगा. आप ई-कॉमर्स की इन सुविधाओं से ख़ुश हैं?
News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.