टूथपिक का ऐसा इस्तेमाल नहीं देखा होगा, जैसा पंजाब के इस टीचर ने किया. अमृतसर के रहने वाले सरकारी शिक्षक बलजिंदर सिंह ने टूथपिक से नेशनल फ़्लैग बना दिया. इन्होंने झंडे को बनाने में 71 हज़ार टूथपिक इस्तेमाल की हैं. इसे बनाने में एक महीने से ऊपर का समय लगा है.
Punjab: A government school teacher, Baljinder Singh from Amritsar has made a national flag using toothpicks. He says,”I have made the national flag using 71,000 toothpicks to mark the 71st Republic day. It took me 40 days to complete it”. pic.twitter.com/MO8eOg5bbw
— ANI (@ANI) January 23, 2020
बलजिंदर ने कहा,
मैंने 71 हज़र टूथपिक से बने इंस झंडे को 71वें गणतंत्र दिवस को समर्पित किया है. मैंने इस झंडे को 40 दिनों तक लगातार बनाया है. मैं अपने इस झंडे को ज़िले में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में रखना चाहता हूं.
आपको बता दें, इस बार गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में ब्राज़ील के राष्ट्रपति Jair Bolsonaro चीफ़ गेस्ट होंगे. इसके अलावा राजपथ पर कुल 22 झांकियां गुज़रेंगी. इनमें 16 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों की और 6 अन्य झांकियां विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और NDRF की हैं. इसके लिए दिल्ली में सुरक्षा के कड़ें बंदोबस्त किए जा रहे हैं.
News पढ़ने के लिए ScoopwhoopHindi पर क्लिक करें.