इंडियन आर्मी (Indian Army) हमारी सरहदों की रक्षा ही नहीं करती बल्कि वहां कुछ कैफ़े भी चलाती है, ताकि यहां आने वाले नागरिकों को ख़ास एहसास हो सके. ऐसे ही एक कैफ़े का वीडियो बिज़नेस टायकून आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: ‘नागिन’ वीडियो से ज़्यादा हंसोड़ हैं राखी सावंत के ये 10 वीडियोज़, देखो और हंस लो
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने जिस कैफ़े का वीडियो शेयर किया है वो कश्मीर की गुरेज़ घाटी में है. Log Hut Cafe इसका नाम है. इस वीडियो में एक महिला इस कैफ़े से लोगों को अवगत करवाती दिखाई दे रही है. वो पहले इस कैफ़े के माहौल और मेन्यू कार्ड को भी दिखाती है. दिखने में ये बहुत ही शानदार लग रहा है. (Indian Army Cafe )
ये भी पढ़ें: वीडियो: ग़लती से समुद्र में फ़ोन गिर गया, तो एक व्हेल उसे वापस करने आ गई
इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इसे शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा- ‘जहां तक मेरा सवाल है, ये कैफे़ 5 स्टार नहीं है, न ही 7 स्टार, बल्कि 10 स्टार डेस्टिनेशन है.’
As far as I’m concerned, this Cafe is not a 5 star, nor a 7 star, but a 10 star destination! pic.twitter.com/oQZvEOanlT
— anand mahindra (@anandmahindra) June 11, 2022
अब इस वीडियो पर मिल रही लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देख लीजिए:
Nice post, such efforts will motivate tourism, increase job market in tremendous way. Earlier I worked in North East, travelled many places, I can guarantee that if, road, rail, air transportation of North East states are improved, Indian Tourism Industry will increase few fold,
— dwijottam chattopadh (@dwijottamchatto) June 12, 2022
For https://t.co/wXSAhsqfZh is my dream place
— Abhi Namita (@abhi_namita) June 13, 2022
Very nice sir. pic.twitter.com/CMprGGut8H
— VVS Rao (@vvsrao1) June 12, 2022
Thank you sir @anandmahindra for posting my video. I hope we support this beautiful Army Cafe in Kashmir
— Garima Goel (@iGarimaGoel) June 12, 2022
It was amazing tasty food with great gestures I was there last week missing it🍔🧇🍟🍕🧋
— Dharmendra Kumbhat (@Dharmen90596204) June 12, 2022
looks so sir. where exactly is this? would love to visit. thanks for sharing!
— Vikas C. Jha (@vikasjha1511) June 12, 2022
Undoubtedly sir, a 10 star cafe run by our true stars ⭐.
— Gaurav (@gauravbdj) June 11, 2022
Dream destination Dream Cafe
— Vikas Bhurat Jain (@vikasbhurat) June 11, 2022
True sir . We can say it’s a 100 ( hundred) star destination .
— Kamal (@kkpsingh_ongc) June 12, 2022
Indian Army Cafe
इस वीडियो को शेयर करने के लिए कैफ़े ने भी आनंद महिंद्रा को धन्यवाद कहा है. उन्होने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- ‘धन्यवाद हमारे प्रयासों की सराहना करने के लिए’.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन आर्मी (Indian Army) उरी और अरुणाचल प्रदेश की तवांग घाटी में भी ऐसा ही कैफ़े चलाती है.