कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया. इसके चलते छोटे-बड़े सभी स्तर के लोगों का जीवन प्रभावित हुआ. लोगों के कई ज़रूरी काम यहां तक कि शादियां भी टालनी पड़ीं. मगर अब इसमें मिली ढील के बाद लोगों ने अपने काम शुरू कर दिए हैं. हाल ही में असम में इसका नज़ारा देखने को मिला, जिसकी चर्चा चारों तरफ़ हो रही है. चर्चा का विषय दूल्हा-दुल्हन का सिल्क मास्क है.

दरअसल, असम में एक कपल ने लॉकडाउन के बीच अपनी शादी को यादगार बना दिया. इस शादी में सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सारी सावधानियां बरती गईं. सबसे ख़ास बात दुल्हन का मास्क था, जिसने सबका ध्यान खींचा. ये मास्क दोनों के कपड़ों से मैच कर रहा था. हालांकि, दुल्हे का मास्क सिंपल था और दुल्हन के मास्क में ख़ूबसूरत Kingkhap एम्ब्रॉइडरी वर्क किया गया था. इसे असम के मशहूर पाट सिल्क से बनवाया गया था.

इस मास्क को बनाने वाली डिज़ाइनर नंदिनी बोरकाक्टी ने कहा,

ऐसा करने के पीछे यही मकसद था कि सर्जिकल मास्क मेडिकल स्टाफ़ के लिए रहे और आम लोगों को कपड़े से बने मास्क के लिए प्रेरित किया जाए. इसलिए जब हमें दूल्हा-दुल्हन के लिए एक जोड़ी मास्क बनाने का ऑर्डर मिला तो हमने इस मास्क को तैयार किया.
storypick

गुवाहाटी की मेकअप आर्टिस्ट हिमाद्री गोगोई ने दुल्हन का मेकअप किया था उन्होंने कहा,

हमने दुल्हन को तैयार करने के बाद उसका एक टिकटॉक वीडियो बनाकर पोस्ट किया, जिसे 20 घंटे के अंदर 1.3 मिलियन बार देखा गया. 

अगर आपकी शादी भी लॉकडाउन के दौरान है तो अपनी शादी को ख़ास बनाने के लिए कुछ ऐसा ट्राई कर सकते हैं.

News पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.