ऑस्ट्रेलिया की आग ने अबतक 50 करोड़ से ज़्यादा मासूम जानवरों को राख कर दिया है. इनमें से काफ़ी जानवरों को बचाया भी जा रहा है. इन बचाए जा रहे जानवरों में एक मां भी थी, जिसके जलने पर भी उसका बच्चा उससे चिपका रहा. ये मां कोई इंसान नहीं, बल्कि बेज़ुबान कोआला है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में दो हफ़्ते पहले लगी आग में थोड़ा झुलसी हुई कोआला सड़क पर भाग रही थी तभी उसे कार ने टक्कर मार दी. मगर उसने अपने बच्चे को कुछ नहीं होने दिया. दोनों को तुरंत ऑस्ट्रेलिया ज़ू वाइल्डलाइफ़ अस्पताल लाया गया वहां पर सर्जरी के दौरान फ़ैंटम को कोआला से दूर करने की बहुत कोशिश की गई लेकिन उसने उसे नहीं छोड़ा. मां और बच्चे के इस प्रेम और साहस को देखकर ऑस्ट्रेलिया के जीव संरक्षकों ने मां का नाम लिज़ी और बच्चे का नाम फ़ैंटम रखा है.
डॉक्टरों के मुताबिक,
लिज़ी के फेफड़े में इंफ़ेक्शन और चेहरे पर चोटें थीं, लेकिन फ़ैंटम बिलकुल सुरक्षित था. पूरी सर्जरी के दौरान फ़ैंटम अपनी मां लिज़ी से चिपका रहा बहुत कोशिश के बाद भी उसने उसे छोड़ा नहीं.
फ़िलहाल, डॉक्टरों के सफ़ल प्रयास और फ़ैंटम के प्रेम की वजह से लिज़ी अब बिलकुल ठीक है.
मां और बच्चे का ये प्यार हर किसी की आंखों में आंसू ले आया.
News पढ़ने के लिए ScoopwhoopHindi पर क्लिक करें.