बनारस वाले किसी भी चीज़ से समझौता कर सकते हैं, पर पान के लिये वो कुछ भी करेंगे. पान के लिये बनारसियों की इसी तलब को समझते हुए एक दुकानदार ने नायाब तरीक़ा खोज निकाला है. ताकि ग्राहक को पान भी मिले और सब कोरोना से भी सुरक्षित रहें. 

aajtak

लंका-अस्सी मार्ग पर रविंद्रपुरी इलाके में पान की शॉप चलाने वाले दुकानदार का नाम राहुल चौरसिया है. लॉकडाउन के दौरान उनकी दुकान बंद थी. वहीं जब लॉकडाउन हटा, तो उन्होंने सबसे पहले ग्राहकों के बारे में सोचा. कोरोना से बचने के लिये राहुल ने पहले PPE किट जैसे दिखने वाली एक कॉस्ट्यूम ली. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वो ये ड्रेस पहन कर ही ग्राहकों को पान खिला रहे हैं. 

यही नहीं, ये पान वाले भईया कोरोना को लेकर ज़रा भी ढिलाई नहीं कर रहे हैं. ड्रेस पहने के साथ-साथ वो मुंह पर मास्क भी लगाते हैं. इसके अलावा कुछ समय के अंतराल में ख़ुद को सैनिटाइज़ भी करते रहते हैं. राहुल दुकान खोलते ही उसे पूरा सैनेटाइज़ करते हैं. इसके बाद ग्राहकों के आने पर उन पर भी सैनेटाइज़र छिड़कते हैं. पूरा टाइम वो PPE किट वाली ड्रेस पहन कर ही पान बेचते हैं. 

दुकानदार की सोच के लिये तालियां और हां सभी को इसी तरह सावधानी बरतनी चाहिये, ताकि हम कोरोना से जीत सकें. 

News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.