देखते ही देखते TikTok लोगों के लिये वो लोकप्रिय मंच बना चुका है, जहां कोई भी शख़्स अपना हुनर दिखा सकता है. सिर्फ़ आम जनता ही क्यों कई सेलिब्रिटीज़ भी TikTok के ज़रिये फ़ैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. TikTok की इसी बढ़ती लोकप्रियता के बीच बेंगलुरु पुलिस ने भी इस फ़ेमस मंच पर एंट्री ले ली है.

आपने बिल्कुल सही सुना है. आम जनता के बीच जागरुकता फ़ैलाने के लिये बेंगलुरु पुलिस TikTok पर आ चुकी है. हास्यास्पद तरीके से लोगों का मनोरंजन करते हुए पुलिस आम जनता के बीच जागरुकता फ़ैला रही है. इस बारे में डीसीपी साउथ ईस्ट बेंगलुरु, ईशा पंत का कहना है कि ये एक बेहद पॉपुलर मंच है. इससे हम आसानी से युवाओं से जुड़ सकते हैं. बेंगलुरु पुलिस की ट्विटर प्रोफ़ाइल भी काफ़ी वायरल हुई थी. इसलिये अब TikTok पुलिस को कई लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा.
बेंगलुरु पुलिस द्वारा बनाये जा रहे वीडियो TikTok पर ख़ूब वायरल भी हो रहे हैं.

बेंगलुरु पुलिस के अलावा केरल पुलिस, उत्तराखंड पुलिस और दुर्ग पुलिस भी TikTok के ज़रिये नागरिकों से कनेक्शन बनाये हुए है.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.