बीते रविवार को 50-60 नक़ाबपोशों ने जेएनयू में घुसकर छात्रों, शिक्षिकों को बुरी तरह मारा और हॉस्टल्स में तोड़-फोड़ की. छात्रसंघ की प्रेसिडेंट, आइशी घोष और प्रोफ़ेसर सुचारिता सेन की ख़ून से लथ-पथ तस्वीरों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. बॉलीवुड के कई सितारे, बुद्धिजीवी, नेताओं ने इस अटैक की निंदा की थी.
भुवन यहीं नहीं रुकते हैं. इसके बाद उनका एक और ट्वीट सामने आया, जिसमें वो लिखते हैं कि 'मैंने अपने भारत में कभी ऐसी हिंसा की कल्पना भी नहीं की थी. अगर आपमें थोड़ी सी भी देशभक्ति है, तो ये समझ लीजिए कि राजनीति से ऊपर इंसानियत है. किसी को शारीरिक चोट पहुंचाना जानवरों से भी बदतर है. ये हिंसा इस देश को मंज़ूर नहीं.'
Jinko lagta hai BB ne desh ko gaali sikhai hai...
— 𝘿𝙝𝙧𝙪𝙫 𝙎𝙝𝙖𝙧𝙢𝙖 (@DGraphyCreation) January 5, 2020
1. Vo sirf 'bancho' bolta hai cuz time pe sab yhi bolte the so he showed the reality.
2. He made videos on Rapes.
3. He made video on parents.
4. He represented India at NBA.
"Baagh ko seenchne me, pattiya jharr jati hai dost"
My respect for you has increased ten folds Bhuvan! Kudos to youu.
— Gurashish Singh (@gurashish98) January 5, 2020
Other celebs need to learn and speak up.
भुवन के इन ट्विट्स को कुछ लोगों ने खू़ब सराहा और प्यार बरसाया. हांलाकि, भुवन ने इसके बाद एक तीसरा ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने वो लिखा, जिससे शायद अब तक बहुत लोग अंजान होंगे.
Ek tweet ke liye mujhe dhamki di thi phone pe ‘Kaat denge tujhe’. Bina security waala middle-class baccha kya karta? Chup raha. Number report kiya. Aaj bhi gaaliyan padh sakti hain. Lekin mujhe mera desh pyaara hai. Imaandaar hoon, insaan hoon. #JNUattack #JaiHind 🇮🇳
— Bhuvan Bam (@Bhuvan_Bam) January 5, 2020
भुवन के इस ट्वीट पर महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर लगाये हुए एक यूज़र लिखता है कि 'जेएनयू वाले हिंदू के खिलाफ़, भारत के खिलाफ़ कुछ भी बोलें, तो सब चुप रहें? अंदर घुस-घुसकर मारो जेएनयू वालों को. जय हिंद.'
इस ट्वीट पर भुवन बाम का जवाब आपका दिल लूट लेगा, देखिये:
भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां हर किसी को अपनी बात कहने का हक़ है. बाकि क्या सही है और क्या ग़लत? इसका फ़ैसला आपको करना है.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.