कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते कई मज़दूर और श्रमिक अन्य राज्यों में फंसे हैं. इन्हीं के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि ये लोग अपने घर पहुंच पाएं. ऐसी ही एक स्पेशल ट्रेन बिहार के एक गांव में रुकी. ट्रेन के रुकते ही स्थानीय लोग उन्हें खाना देने के लिए आ गए.

इस पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर मिज़ोरम के मुख्यमंत्री Zoramthanga ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. उन्होंने लिखा, प्यार के मामले में भारत एक ख़ूबसूरत देश है. 

इस ट्वीट को अब तक 2000 लाइक्स और 26 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

आपको बता दें, कुछ दिन पहले भी मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बेंग्लुरू में फंसे मिज़ोरम के लोग ट्रेन से वापस आ रहे थे, तभी उन्होंने रास्ते में बाढ़ प्रभावित लोगों को अपना खाना दे दिया.

मुख्यमंत्री द्वारा इस वीडियो को शेयर करने पर ट्विटर यूज़र्स ने उनकी तारीफ़ की. इसके अलावा नेशनल अवॉर्ड विनर फ़िल्ममेकर उत्पल बोरपुजारी ने ट्वीट करते हुए लिखा, मिज़ोरम के लोगों ने फिर से हमारे दिलों को जीत लिया. अगर हर कोई इन लोगों जैसा सोचने लगे तो भारत और भी बेहतर बनेगा.

आपको बता दें, लॉकडाउन को सरकार ने 30 जून तक बढ़ा दिया है. गृह मंत्रालय (MHA) ने कंटेनमेंट ज़ोन के अलावा बाकी जगहों पर मॉल और रेस्टोरेंट खोलने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं. ये गाइडलाइंस 1 जून से 30 जून, 2020 तक प्रभावी रहेंगी. अब 8 जून से मॉल और रेस्टोरेंट खुल सकेंगे.

News से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.