कोरोना वायरस की चपेट में आकर BMC के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर की मृत्यु हो गई. शिरीष दीक्षित 54 वर्ष के थे और लगभग 2 से 3 दिन पहले उनका टेस्ट किया गया था. रिपोर्ट में वो कोरोना पॉज़िटिव पाये गये थे. हांलाकि, वो Asymptomatic थे.
वहीं सोमवार सुबह जब उनकी तबियत थोड़ी बिगड़ने लगी, तो परिवार के सदस्यों ने मेडिकल सेवाओं के लिये डॉक्टर को सूचित किया. पर जब तक टीम उनके घर माहिम पहुंची वो दम तोड़ चुके थे. रिपोर्ट के अनुसार, शिरीष दीक्षित BMC के जल आपूर्ति परियोजना के मुख्य अभियंता थे. इसके अलावा उनके पास जलदाय विभाग की ज़िम्मेदारी भी थी.
यही नहीं, उन्होंने NSCI Dome और रेस कोर्स में कोविड-19 सुविधाओं की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. म्युनिसिपल कमिश्नर की मृत्यु के बाद उनकी बेटी और पत्नी को Quarantined कर दिया गया है.
बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 2553 नये मामले दर्ज किये गये, जिनमें से 109 लोग ज़िंदगी की जंग हार गये.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.