बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने आखिरकार कॉलेज ऑफ़ फ़िज़िशियन और सर्जन (CPS) के 300 पोस्ट-ग्रेजुएट डॉक्टर्स का Stipend (वेतन) बढ़ा दिया. ये सभी डॉक्टर्स महीनों से नागरिक अस्पतालों (Civic Hospitals) में कोविड-19 मरीज़ों की देखभाल में लगे हैं. इन डॉक्टर्स की पमेंट अब 14 हज़ार रुपये से बढ़ा कर 54 हज़ार रुपये कर दी गई है. 

newindianexpress

रिपोर्ट के मुताबिक, करीब दो महीने से CPS के ये डॉक्टर्स विले पार्ले के Dr RN Cooper Municipal General Hospital में काम कर रहे हैं. सभी डॉक्टर्स चिकित्सा छात्रों के साथ मिलकर अस्पताल के वार्डों का संचालन कर रहे हैं. समान रूप से काम करने के बाद भी CPS छात्रों को बीएमसी स्नातकोत्तर छात्रों की तुलना में काफ़ी कम पेमेंट दिया जा रहा था. 

dnaindia

डॉक्टर्स की मेहनत और लगन को देखते हुए इनकी पेमेंट को लेकर कई शिकायतें दर्ज कराई गईं. इसके बाद बीते बुधवार को नागरिक निकाय ने छात्रों को 54,000 रुपये भुगतान करने का वादा किया. BMC की पब्लिक हेल्थ कमेटी के चेयरमैन अमय घोले ने कहा, ‘हमने Stipend की राशि बढ़ाकर 54,000 रुपये कर दी है. CPS के सभी 300 डॉक्टरों को अगले महीने से बढ़ी हुई राशि मिलेगी. 

थोड़ी देर से ही सही पर BMC ने अच्छा फ़ैसला लिया. 

News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.