पैंडमिक कहिए या 2020 में आ गई अक़्ल ठिकाने, देश और दुनिया के कई ब्रैंड अपना रवैया बदल रहे हैं. फ़ेयर ऐंड लवली ने अपना नाम ग्लो ऐंड लवली कर लिया.

‘World of Moms’ टाइटल वाले इस डिशवॉशर के ऐड ने ट्विटर का ध्यान खींचा. इस ऐड में पुरुष और महिलाओं के काम को विभाजित दिखाया गया है और ये बात किसी को भी पसंद नहीं आई.
Men don’t need dishwashers? https://t.co/Fp8h4wAWwt
— Faye DSouza (@fayedsouza) July 20, 2020
फिर क्या था ट्विटर ने भी राय ठोकनी शुरू कर दी-
Oh good grief, yes, we do. Whether living alone or otherwise.
— Narasinga (@syrinje) July 20, 2020
They say 'Real moms'. Half of those females are actors I've seen on various ads n tv series 🙄
— Warrior Princess (@_peacefulmind) July 20, 2020
I share the dish-washing job with my wife. We don’t have a dishwasher at home.
— K.P. Mohan (@kaypeem) July 20, 2020
Visit @amazon and type #kitchen . @AmazonindiaI @JeffBezos we need to do EVERYTHING we can to break gender stereotypes, including search engines. #Kitchen work is #lifeskill and not training for girls. pic.twitter.com/O4Inr7dV9v
— Blank Noise (@BlankNoise) July 21, 2020
Also wtf is this real mom tested nonsense
— Kiran Manral (@KiranManral) July 21, 2020
No Faye. Men have wives, and mothers. They are dishwashers.
— Vidya (@VidyaKrishnan) July 20, 2020
If only there were brainwashers for men. To wash out their Raja Babu syndrome.
— namita 👣 (@namitaj68) July 20, 2020
Advertising promotes gender divide more than anything else. Sad to see @VoltasBeko doing this.
— Pritish Nandy (@PritishNandy) July 21, 2020
अपनी सफ़ाई में कंपनी ने कहा, ‘बतौर ब्रैंड हम अपने कैंपेन से महिलाओं को सेलिब्रेट करते हैं. इस ऐड में भी हमने बस फ़न और वीडियो कॉल पर आये कुछ दोस्तों की नॉर्मल बात-चीत दिखाई है. वीडियो में एक कैरेक्टर ने बताया कि कैसे सब घर का काम मैनेज कर रहे हैं, कैसे पति ने बरतन धोने की ज़िम्मेदारी ले ली है. इस पॉइंट पर फ़िल्म की नायिका डिशवॉशर के बारे में बताती है. सभी कस्टमर्स के कम्फ़र्ट को ध्यान में रखते हुए ही हमारे प्रोडक्ट्स बनाये जाते हैं.’
ऐसा पहली बार नहीं है. सालों से ब्रैंड्स, सेक्सिस्ट, रिग्रेसिव ऐड्स बनाते आये हैं. चाहे हेमा, रेखा, जया और सुषमा हो या कुछ और. वक़्त आ गया है कि टीवी पर आने वाले विज्ञापन में भी बदलाव आये.